अगले साल राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी कर रही दिल्ली को 2009-10 के लिए पेश अंतरिम बजट में 2,360 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है जो पिछले साल की अपेक्षा 1,600 करोड़ रुपये ज्यादा है।
कार्यवाहक वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा पेश अंतरिम बजट में राजधानी दिल्ली को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए ढांचागत सुविधा तैयार करने के लिए 1000 करोड़ रुपये दिए गए हैं जो पिछले साल की राशि से 400 करोड़ रुपये ज्यादा है।
वित्त मंत्री ने बजट में खेल और युवा सेवाओं के लिए 1490 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की है। युवा कार्य के क्षेत्र में मुख्यतया राष्ट्रीय सेवा योजना नेहरू युवा केंद्र संगठन और किशोरों के विकास एवं अधिकारिता हेतु यह प्रावधान किया गया है।
इसके अतिरिक्त खिलाड़ियो को प्रोत्साहन देने के लिए राष्ट्रीय खेल संघ को सहायता विद्यालयों एवं महाविद्यालयों इत्यादि में खेल-कूद संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान आदि के लिए भी प्रावधान किया गया है।
राष्ट्रमंडल खेलों को यादगार बनाने का वायदा करते हुए अंतरिम बजट में अतिरिक्त युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय तथा संस्कृति मंत्रालय के लिए वर्धित योजना आवंटनों का प्रावधान किया गया है ताकि अगले वर्ष होने वाले इन खेलों की मेजबानी के संबंध में संसाधनों की कोई कमी न होने पाए।
मुखर्जी ने कहा कि वैश्विक वित्तीय संकट के कारण निर्यात पर नकारात्मक प्रभाव का सामना करने के लिए इसमें रोजगारपरक क्षेत्रों जैसे वस्त्र उद्योग, कालीन, चर्म उत्पाद, रत्न एवं आभूषण, समुद्री उत्पाद और लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए 31 मार्च 2009 से 30 सितंबर 2009 तक लदान पूर्व तथा लदान बाद के ऋण पर दो प्रतिशत ब्याज सहायता दी जाएगी।
