रेल मंत्री लालू प्रसाद अपना छठा रेल बजट शुक्रवार को पेश कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले यह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का अंतिम बजट है।
अंतरिम रेल बजट 2009-10 की कुछ महत्वपूर्ण तथ्य-
रेलवे ने पांच साल में 90,000 करोड़ रुपये की कमाई की है। यात्रियों के किराये में किसी प्रकार की बढ़ोतरी न करते हुए रेलवे ने अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत की है। पिछले पांच साल में माल ढुलाई 3 फीसदी से बढ़कर 8 फीसदी हो गया है।
रेलवे ने सुरक्षा को लेकर भी काफी तरक्की की है। 2003-04 में जहां 325 रेलवे दुर्घटनाएं हुईं थी, वह 2007-08 में घटकर 194 रह गई है। रेलवे को इस दौरान आधुनिक बनाने की कवायद भी जारी रही।
रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा रेल बजट पर दिए गए अभिभाषण का विस्तार के साथ विवरण जानने के लिए यहां क्लिक करें…
ई-टिकट और कॉल सेंटर के जरिये पूछताछ ने रेलवे को हाईटेक बना दिया। आम आदमी को भी वातानुकूलित डब्बे में सफर करने का मजा गरीब रथ ट्रेन से मिलता रहा। रेलमंत्री ने कहा है कि अगले पांच साल में बारामूला तक रेल सेवा बहाल कर दी जाएगी।