facebookmetapixel
1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरी

बजट टीम का नजरिया, चुनौतियों के बावजूद जारी रखा आर्थिक सुधार: वित्त मंत्री

Interim Budget 2024-25: वित्त मंत्री ने कहा, ‘साल 2014 में हमने इतनी बुरी स्थिति वाली अर्थव्यवस्था को संभाला था। उस समय आर्थिक पंगुता और भ्रष्टाचार की स्थिति थी।'

Last Updated- February 02, 2024 | 11:18 PM IST
Finance Minister Nirmala Sitharaman-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Representative Image

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के एक दिन बाद आज टेलीविजन समाचार चैनलों से बातचीत में कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद सुधार की रफ्तार को बरकरार रखने से भारतीय अर्थव्यवस्था को एक नाजुक स्थिति से दुनिया की एक सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिली।

सीतारमण ने सीएनबीसी टीवी18 से बातचीत में कहा कि सरकार को पूरा भरोसा है कि वह मुद्रास्फीति को नियंत्रित कर लेगी और वृद्धि की दमदार रफ्तार को जारी रख पाएगी। उन्होंने रोजगार सृजन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कल्याणकारी उपायों के बारे में बताते हुए यह बात कही।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘मगर हमारा यह भी काम है कि समय-समय इसे उनके (रेटिंग एजेंसियों तक) संज्ञान में लाएं कि अर्थव्यवस्थाएं, खासकर भारत जैसे उभरते बाजार की अर्थव्यवस्था तमाम चुनौतियों के बावजूद बेहतर कर रही हैं। हम बहुत सारे सुधार, प्रणालीगत सुधार कर रहे हैं और अब आप देख रहे हैं कि उनके परिणाम सामने आने लगे हैं।’

सीतारमण ने चुनाव पूर्व अंतिम बजट में गरीबों के लिए योजनाओं पर लाखों करोड़ रुपये खर्च करने के बजाए राजकोषीय सुदृढीकरण की राह पर चलने का निर्णय लिया ताकि निवेशकों को आकर्षित किया जा सके।

अंतरिम बजट में कर नीतियों में कोई बदलाव नहीं किया गया। खाद्य, उर्वरक एवं ईंधन पर सब्सिडी को 8 फीसदी तक घटा दिया गया और ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा के लिए आवंटन को अपरिवर्तित रखा गया।

सीतारमण ने सीएनबीसी टीवी18 से कहा कि रोजगार सृजन पर आंकड़ों में सुधार अवश्य होगा। उन्होंने भारतीय प्रबंध संस्थानों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘कॉलेज नियुक्तियां, आईआईएम जैसे परिसरों से भर्ती महत्त्वपूर्ण है, मगर मझोले एवं निचले क्रम में सृजित रोजगार पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘हमें भारत के रोजगार आंकड़ों को औपचारिक और अनौपचारिक यानी दोनों क्षेत्रों के संदर्भ में प्रस्तुत करने की जरूरत है ताकि इसे व्यापक आधार पर देखा जा सके।’

सीतारमण ने कहा, ‘मैं आश्वस्त नहीं हूं कि मैं यह बता पाऊंगी कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्या हो रहा है। आइए जानते हैं कि रोजगार के मामले में काफी कुछ बदलाव हुआ है। प्रवासन अब खुद को नए सिरे से परिभाषित करने जा रहा है।’

सीतारमण ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था एक नाजुक स्थिति से दुनिया की एक सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। ऐसे में समय आ गया है कि सरकार एक श्वेत पत्र जारी करे।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘साल 2014 में हमने इतनी बुरी स्थिति वाली अर्थव्यवस्था को संभाला था। उस समय आर्थिक पंगुता और भ्रष्टाचार की स्थिति थी। उस समय हमें एक श्वेत पत्र की जरूरत थी। मगर प्रधानमंत्री ने लोगों को सर्वोपरि रखा।’

उन्होंने कहा, ‘अगर उस समय हम श्वेत पत्र लाते तो अर्थव्यवस्था की नाजुक स्थिति को देखते हुए कोई भी देश में निवेश नहीं करता।’ उन्होंने कहा, ‘हमने भारतीय अर्थव्यवस्था को नाजुक स्थिति से शीर्ष मुकाम पर पहुंचाया। इसलिए अब हम एक श्वेत पत्र लाने जा रहे है। इसके लिए यह बिल्कुल सही समय है।’

देश में इसी साल लोकसभा चुनाव होने हैं। सीतारमण ने कहा कि सरकार में लोगों को भरोसा कायम है।

उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, ‘जब लोगों को भरोसा है कि सरकार उनके लिए योजनाओं पर काम कर रही है, जब सभी योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं, तो उनमें विश्वास पैदा हुआ है।’

First Published - February 2, 2024 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट