Union Budget 2025-26: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया। यह निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट था। इस बार का सबसे बड़ा ऐलान इनमक टैक्स व्यवस्था में बदलाव का रहा। अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा। इस बदलाव से मध्यम वर्ग खासकर वेतनभोगी वर्ग को राहत मिलेगी और बचत, खर्च व निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
नई टैक्स व्यवस्था के अनुसार, 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा, वेतनभोगी लोगों को 75,000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी लाभ मिलेगा, जिससे कुल 12.75 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री हो जाएगी। इससे लोगों की खर्च करने योग्य आय बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
मान लीजिए सरकार इस वित्त वर्ष में 100 रुपए कमाएगी तो सरकार की आय के स्रोत ये होने वाले हैं:
अगर सरकार के पास कुल 100 रुपए है तो वह आय का सबसे बड़ा हिस्सा इन जगहों पर खर्च करेगी:
Also Read: ₹12.75 लाख तक की इनकम पर नहीं लगेगा ₹1 भी टैक्स! जानें 15, 20, 25 लाख की आय पर कितना बचा लेंगे टैक्स
बजट 2025 दिखाता है कि सरकार अब कम कर्ज लेकर, टैक्स से ज्यादा राजस्व जुटाने की कोशिश कर रही है। खर्च के मामले में, राज्यों को अधिक फंड मिला है और सरकार वित्तीय अनुशासन को मजबूत करने की दिशा में बढ़ रही है। साथ ही, कल्याणकारी योजनाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर और रक्षा क्षेत्र के लिए जरूरी फंडिंग भी बनाए रखी गई है।