facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Budget, 2025: वित्तमंत्री ने Public Health के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा

केंद्र का स्वास्थ्य बजट 2025-26 में 9.78 प्रतिशत बढ़कर 99,857 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- February 01, 2025 | 11:45 PM IST
Union Budget 2025 Health sector

केंद्र का स्वास्थ्य बजट 2025-26 में 9.78 प्रतिशत बढ़कर 99,857 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) को 28.8 प्रतिशत अधिक आबंटन किया गया। अभी इस योजना के लिए 9,406 करोड़ रुपये है। इसके अलावा कैंसर मरीजों को राहत मुहैया कराई गई। इस क्रम में 36 कैंसर और दुर्लभ बीमारियों को मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) और जिला अस्पतालों में कैंसर देखभाल केंद्र खोलने के लिए छूट मुहैया करवाई गई।

फार्मास्यूटिकल्स विभाग (डीओपी) को बजट आबंटन 28.82 प्रतिशत बढ़कर 5,268.72 करोड़ रुपये हो गया। थोक ड्रग पार्क के लिए प्रोत्साहन 1,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,460 करोड़ रुपये हो गया जबकि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के लिए आबंटन 2,143 करोड़ रुपये से थोड़ा बढ़कर 2444.9 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्र खोलने की घोषणा की और इस क्रम में 2025-26 में 200 केंद्र खोले जाने हैं। इस योजना का उद्देश्य कैंसर मरीजों की जेब पर खर्च का भार कम करना है।

राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम के अनुसार कैंसर मामले बढ़ने की आशंका है। कैंसर के नए मामले सालाना 8,00,000 बढ़ने का अनुमान है। विशेषज्ञों ने कैंसर के मरीजों की देखभाल के लिए क्षमता बढ़ाने की सलाह दी है। सभी दर्ज कैंसर मरीजों को इलाज मुहैया कराने के लिए 10,000 – 15,000 डे केयर बेड और 25,000 सर्जिकल बेड की आवश्यकता है। इन उपायों से कैंसर का इलाज अधिक सस्ता होना तय है।

सीतारमण ने 36 जीवन रक्षक दवाओं को बीसीडी से छूट प्राप्त सूची में शामिल किया। अन्य छह जीवन रक्षक दवाओं पर सीमा शुल्क में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इनमें बच्चों की स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी जैसे दुर्लभ आनुवांशिक विकार और कैंसर के उपचार की एस्किमिनिब (ल्यूकेमिया) की दवाएं शामिल हैं, इनमें से कुछ दवाओं की कीमत अभी करोड़ों रुपये में है।

 

First Published - February 1, 2025 | 11:45 PM IST

संबंधित पोस्ट