facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Budget 2025: इस बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा? पूरी लिस्ट यहां देखिए

सरकार ने केंद्रीय बजट 2025 में कस्टम ड्यूटी में कई बदलाव किए गए हैं, जिससे विभिन्न सेक्टरों को फायदा मिलेगा।

Last Updated- February 01, 2025 | 3:22 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट 25-26 संसद में पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने कई नई घोषणाएं कीं। इसके अलावा केंद्रीय बजट 2025 में कस्टम ड्यूटी में कई बदलाव किए गए हैं, जिससे विभिन्न सेक्टरों को फायदा मिलेगा। दवाओं से लेकर औद्योगिक सामान तक, सरकार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। आइए जानते हैं किन चीजों की कीमतें कम हुई हैं और कौन से सामान महंगे हुए हैं।

सस्ते हुए सामान

सरकार ने हेल्थकेयर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को राहत देने के लिए कई जरूरी उत्पादों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में छूट या कमी की घोषणा की है।

कैंसर और दुर्लभ बीमारियों की 36 दवाएं सस्ती – बजट 2025 में कैंसर और रेयर डिजीज (Rare Diseases) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 36 दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह मुक्त करने का प्रस्ताव है। इससे मरीजों पर आर्थिक बोझ कम होगा और जीवन रक्षक दवाएं अधिक किफायती हो जाएंगी।

37 और दवाओं को मिली छूट – इसके अलावा, 37 अन्य दवाओं को भी कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई है। यह कदम सरकार की ‘सबके लिए सस्ती स्वास्थ्य सेवा’ मुहैया कराने की दिशा में उठाया गया है।

ALSO READ: Budget 2025: सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी, इंटरेस्ट पर TDS की सीमा ₹50,000 से बढ़कर ₹1 लाख की गई

महंगे हुए सामान

कई जरूरी चीजों पर छूट देने के साथ ही कुछ वस्तुओं पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी बढ़ाई है, जिससे वे महंगी हो जाएंगी।

इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले महंगे- सरकार ने इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दी है। इसका मकसद घरेलू निर्माताओं को सपोर्ट देना और ड्यूटी स्ट्रक्चर को बैलेंस करना है।

प्रोविजनल असेसमेंट के लिए नया नियम- सरकार ने प्रोविजनल असेसमेंट की अधिकतम समयसीमा 2 साल तय कर दी है। इससे इंपोर्ट-एक्सपोर्ट करने वाले व्यवसायों पर असर पड़ेगा, लेकिन इससे कस्टम क्लियरेंस की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और तेज़ हो जाएगी।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को सपोर्ट

क्रिटिकल मिनरल्स पर छूट – इलेक्ट्रॉनिक्स और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग जैसे उद्योगों की लागत घटाने के लिए कोबाल्ट प्रोडक्ट्स, LED, जिंक, लिथियम-आयन बैटरी स्क्रैप (Lithium-ion Battery Scrap) और 12 अन्य महत्वपूर्ण खनिजों को पूरी तरह से कस्टम ड्यूटी से मुक्त किया गया है।

शिपबिल्डिंग के कच्चे माल पर 10 साल की छूट – जहाज निर्माण (Shipbuilding) से जुड़े कच्चे माल पर अगले 10 सालों तक बेसिक कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी। इससे भारत के समुद्री उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मजबूती मिलेगी।

ALSO READ: Budget 2025: 12 लाख रुपये तक की आय पर जीरो टैक्स! जानिए कैसे नई टैक्स स्लैब से होगी आपकी बड़ी बचत

हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा- हस्तशिल्प उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक विशेष योजना की घोषणा की है। इससे भारतीय हस्तशिल्प को ग्लोबल मार्केट में अधिक प्रतिस्पर्धी बनाया जाएगा।

चमड़ा उद्योग को राहत- ‘वेट ब्लू लेदर’ हुआ सस्ता – चमड़ा उद्योग को मदद देने के लिए वेट ब्लू लेदर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी पूरी तरह हटा दी गई है। इससे इस उद्योग में लागत घटेगी और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा।

फिश पास्टूरी सस्ता – सरकार ने फिश पास्टूरी पर कस्टम ड्यूटी 30% से घटाकर 5% कर दी है। इससे फूड और एग्रीकल्चर सेक्टर को फायदा होगा।

अन्य कस्टम टैरिफ बदलाव

टैरिफ स्ट्रक्चर में सुधार – सरकार ने 7 और टैरिफ रेट हटाने का प्रस्ताव रखा है। इससे पहले 2023-24 के बजट में भी 7 टैरिफ रेट हटाए गए थे। यह व्यापार को अधिक सुगम और सरल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

सोशल वेलफेयर सरचार्ज में राहत – जिन 82 टैरिफ लाइनों पर सेस (Cess) लागू है, उन पर सोशल वेलफेयर सरचार्ज को हटा दिया गया है। इससे उन उद्योगों पर टैक्स का बोझ कम होगा, जो इन वस्तुओं से संबंधित हैं।

बजट 2025 का मार्केट पर असर

स्वास्थ्य और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को फायदा – दवाओं और कच्चे माल पर दी गई छूट से स्वास्थ्य और औद्योगिक उत्पादन की लागत कम होगी। इससे फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स, बैटरी निर्माण और शिपबिल्डिंग सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।

ALSO READ: Budget 2025: FM सीतारमण ने किया ₹20,000 करोड़ के न्यूक्लियर एनर्जी मिशन का ऐलान, टेक रिसर्च को मिलेगा बढ़ावा

टेक प्रोडक्ट्स हो सकते हैं महंगे – इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से टेक इंडस्ट्री पर असर पड़ेगा और ऐसे प्रोडक्ट्स महंगे हो सकते हैं।

‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर एक और कदम – कस्टम टैरिफ में सुधार और घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदम ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को और मजबूत करेंगे।

कुल मिलाकर, बजट 2025 में जहां एक ओर कई जरूरी वस्तुओं को सस्ता किया गया है, वहीं कुछ उत्पाद महंगे भी हुए हैं। कस्टम ड्यूटी में बदलाव सरकार की इस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसका मकसद भारत को एक प्रतिस्पर्धी और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाना है।

First Published - February 1, 2025 | 12:49 PM IST

संबंधित पोस्ट