facebookmetapixel
‘लॉयल्टी’ बन रही भारत के डिजिटल पेमेंट की नई करेंसी, हर 5 में से 1 लेनदेन का जरिया बनीFY26 में 6.8% से ज्यादा रह सकती है भारत की GDP ग्रोथ: BFSI समिट में बोले सीईए अनंत नागेश्वरनवैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की रफ्तार 6.8% पर नहीं रुकेगी: RBI डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ताCoal India Q2FY26 Result: मुनाफा 32% घटकर ₹4,263 करोड़ रह गया, ₹10.25 के डिविडेंड का किया ऐलानLenskart IPO: चीन के सस्ते माल को चुनौती देने वाली भारतीय कंपनीAdani Group: 14% तक उछले अदाणी ग्रुप के शेयर! क्या फिर लौट आया वो सुनहरा दौर?Suzlon: मैनेजमेंट में बदलाव से शेयर का मूड सुधरा, 4% से ज्यादा उछला; 15 दिसंबर को नए CFO संभालेंगे कमानकभी 11% थी महंगाई, अब सिर्फ 4%! अर्थशास्त्रियों ने बताई 10 साल की सबसे बड़ी सफलता की कहानीकैपिटल मार्केट और बैंक ही देंगे अर्थव्यवस्था को नई उड़ान: BFSI समिट में बोले KV KamathSBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टी

Budget 2024: टैक्स सिंपल किया या काट ली जेब? बेचने जा रहे प्रॉपर्टी तो क्या देना होगा पहले से ज्यादा टैक्स

अब प्रॉपर्टी की सेल पर नहीं मिलेगा इंडेक्सेशन बेनिफिट, Nifty Realty इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटा

Last Updated- July 23, 2024 | 10:55 PM IST
टैक्स सिंपल किया या काट ली जेब? बेचने जा रहे प्रॉपटी तो क्या देना होगा पहले से ज्यादा टैक्स, Did you simplify taxes or cut your pockets? If you are going to sell the property then why will you have to pay more tax than before?

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश किया। न्यू टैक्स रिजीम के तहत नौकरीपेशा लोगों को कुछ राहत दी गई, जबकि ओल्ड टैक्स रिजीम पर कुछ भी नहीं कहा गया। बजट में सरकार ने प्रॉपर्टी की ब्रिकी पर मिलने वाले इंडेक्सेशन बेनिफिट (indexation benefits) को समाप्त कर दिया।

टैक्स सिंपल किया या सरकार ने काट ली आपकी जेब?

लोकसभा में बजट पेश करते हुए आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रॉपर्टी की बिक्री पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) टैक्स को 20 फीसदी से घटाकर 12.5 फीसदी करने की घोषणा की। शुरुआत में यह फैसला अच्छा लगता है, मगर पूरी कैलकुलेशन करने पर समझ में आता है कि सरकार ने प्रॉपर्टी में निवेश करने वालों की जेब काट ली है।

इसे समझने के लिए आपको पहले कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स (Cost Inflation Index) को समझना होगा। यह एक ऐसा नंबर होता है, जो हर साल बदलता है।

अब एक उदाहरण से इसे समझते है, मान लीजिए आपने साल 2014-15 में 20 लाख रुपये में कोई प्रॉपर्टी खरीदी। साल 2023-24 में आपने यह प्रॉपटी 40 लाख रुपये में बेच दी।

इंडेक्सेशन का फायदा मिलने की स्थिति में

परचेज प्राइस/ इश्यू प्राइस: 20 लाख रुपये

कॉस्ट इंफ्लेशन इंडेक्स (CII) (2014-15): 240

कॉस्ट इंफ्लेशन इंडेक्स (CII) (2023-24): 331

इन्फ्लेशन को एडजस्ट करने के बाद परचेज प्राइस: 20,00,000 x (331/240) = 27,58,333 रुपये

सेलिंग प्राइस: 40 लाख रुपये

टैक्सेबल कैपिटल गेन (after Indexation): 40,00,000- 27,58,333- 12,41,667

पहले के नियम के हिसाब से आपको 12,41,667 रुपये पर टैक्स का भुगतान करना था।

इंडेक्सेशन का फायदा न मिलने की स्थिति में

परचेज प्राइस/ इश्यू प्राइस : 20 लाख रुपये

सेलिंग प्राइस: 40 लाख रुपये

टैक्सेबल कैपिटल गेन: 40-20 = 20 लाख रुपये

नए नियम के मुताबिक, कुल मिलाकर अब आपको 20 लाख रुपये पर टैक्स का भुगतान करना होगा।

बजट पेश होने से पहले तक प्रॉपर्टी की ब्रिकी से होने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 20 फीसदी टैक्स लगता था, मगर इसके साथ ही इंडेक्सेशन बेनिफिट भी मिलता था। नए नियम के तहत, अब टैक्स तो 12.5 फीसदी लगेगा, मगर इंडेक्सेशन बेनिफिट नहीं मिलेगा। इसका सीधा मतलब है कि टैक्स में कटौती के बावजूद भी प्रॉपर्टी की ब्रिकी पर इंडेक्सेशन बेनिफिट नहीं मिलने के कारण अब आपको ज्यादा टैक्स देना होगा।

Also read: Stock Market Crash on Budget Day: बाजार को क्यों रास नहीं आया बजट, आसान भाषा में समझिए क्या है कारण

Nifty Realty इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटा, सनटेक रियल्टी को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

इस फैसले का व्यापक असर रियल्टी शेयरों पर देखने को मिला। आज के कारोबार में रियल एस्टेट सेक्टर सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों में से एक था। निफ्टी-50 इंडेक्स सपाट बंद हुआ। इसके विपरीत निफ्टी रियल्टी इंडेक्स (Nifty Realty index) 2.29 फीसदी टूट गया।

एक समय निफ्टी रियल्टी के सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। कारोबार के अंत में इस इंडेक्स के 8 शेयर लाल और 2 शेयर हरे निशान में बंद हुए। सनटेक रियल्टी प्रदर्शन सबसे खराब रहा और इसमें 4.55 फीसदी की गिरावट आई। ओबेरॉय रियल्टी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज और मैक्रोटेक डेवलपर्स में लगभग 3 से 4 फीसदी तक की गिरावट आई। DLF में 2.95 फीसदी, सोभा में 1.08 फीसदी और प्रेस्टीज एस्टेट्स में 0.81 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, फीनिक्स मिल्स 0.46 फीसदी और महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड 0.10 फीसदी बढ़ा।

First Published - July 23, 2024 | 6:30 PM IST

संबंधित पोस्ट