facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

Budget 2024: शेयर पुन: खरीद पर कर, शेयरधारकों पर पुनर्खरीद कर का बोझ

धारा 54 और 54 एफ के तहत मकानों में निवेश पर पूंजीगत लाभ से कटौती को 10 करोड़ तक सीमित करने का प्रस्ताव

Last Updated- July 23, 2024 | 10:52 PM IST
Changes in tax rules impact share buyback in 2024 टैक्स नियमों में बदलाव से 2024 में शेयर बायबैक पर पड़ा असर

सरकार ने शेयर पुनर्खरीद पर कर का बोझ अब कंपनियों से प्रवर्तकों पर डाल दिया है। इस कदम से सरकार को संभवत: ज्यादा कर हासिल करने में मदद मिलेगी और वह खामी दूर होगी, जो कर का बोझ सभी शेयरधारकों पर डालता है, चाहे उसने पुनर्खरीद में हिस्सा लिया है या नहीं।

अभी शेयर पुनर्खरीद करने वाली कंपनियों को प्रभावी तौर पर 20 फीसदी से ज्यादा पुनर्खरीद कर के तौर पर चुकाना होता है। इस बीच, अपने शेयर टेंडर करने वाले शेयरधारकों को कई कर नहीं देना होता। बजट प्रस्ताव करीब चार साल बाद आया है जब सरकार ने लाभांश पर कर का बोझ कंपनियों से प्रापक पर डाला था, जो उसके टैक्स स्लैब पर आधारित होता है।

लाभांश व पुनर्खरीद शेयरधारकों को नकदी लौटाने के लिए होते हैं। चूंकि लाभांश पर ज्यादा कर लगता है, ऐसे में नकदी संपन्न कई फर्में (खास तौर से आईटी क्षेत्र की) अपने प्रवर्तकों को कर में बचत के लिए पुनर्खरीद का विकल्प चुनती हैं।
दिसंबर में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 17,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद का कार्यक्रम पूरा किया। प्रवर्तक टाटा संस ने इसमें 12,284 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

इससे पहले टाटा संस ने साल 2017, 2021 और 2022 में पुनर्खरीद में अपने शेयर बेचे थे। नियामकीय सूचना में प्रवर्तक ने इन पुनर्खरीदों से कुल 5 अरब डॉलर यानी 41,895 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस तरह की आसानी को देखते हुए कंपनियां अपने शेयरधारकों को लाभांश के बजाय पुनर्खरीद के जरिये नकदी लौटाना पसंद करती हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि कर ढांचे में बदलाव और इससे जुड़ी जटिलताओं से कंपनियां पुनर्खरीद से दूरी बना सकती हैं।

नए ढांचे के तहत पुनर्खरीद से मिली पूरी रकम पर अब लाभांश की तरह निवेशकों को कर चुकाना होगा, जो उसके टैक्स स्लैब पर आधारित होगा। इस बीच, पुनर्खरीद में टेंडर किए गए शेयरों के अधिग्रहण की लागत को पूंजीगत नुकसान माना जाएगा, जो अन्य पूंजीगत लाभ से घटाने की पात्रता रखेगा या फिर इसे कैरी फॉरवर्ड किया जा सकेगा।

डेलॉयट ने एक नोट में कहा, यह पुनर्खरीद पर कराधान को और जटिल बनाता है क्योंकि पूंजी के नुकसान का फायदा सिर्फ भविष्य में उपलब्ध होगा जब निवेशक ने अन्य पूंजीगत लाभ हासिल किया होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक, एक अन्य असामान्य रास्ता यह है कि पुनर्खरीद की घोषणा कंपनी बाजार भाव से काफी प्रीमियम पर करे ताकि प्रवर्तक को उच्च कर बोझ की भरपाई में मदद मिले।

First Published - July 23, 2024 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट