facebookmetapixel
Top-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिर्टनभारत और इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा

Vehicle Sales: सुस्त रही देश में वाहनों की बिक्री

भारतीय पीवी निर्माताओं द्वारा पिछले साल सितंबर में करीब 355,000 वाहनों की सर्वा​​धिक बिक्री दर्ज की गई थी।

Last Updated- August 01, 2023 | 9:49 PM IST
SIAM

भारत में घरेलू यात्री वाहन (पीवी) बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर सिर्फ 3.1 प्रतिशत तक बढ़कर 352,492 वाहन रही। स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की ऊंची बिक्री के बीच लगातार मजबूत आधार प्रभाव की वजह से यात्री वाहन बिक्री में उत्साह नहीं दिखा। मासिक एसयूवी बिक्री के संदर्भ में, मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआईएल) जुलाई में नंबर एक कंपनी बन गई। एमएसआईएल के वरिष्ठ मुख्य कार्या​धिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया, ‘जुलाई में हमारी एसयूवी बिक्री 42,620 वाहन रही, जो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के लिए 36,124 वाहन थी।’

उन्होंने कहा कि वाहन उद्योग लगातार अच्छी बिक्री दर्ज कर रहा है, लेकिन पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले सालाना वृद्धि काफी चुनौतीपूर्ण और कम है। उन्होंने कहा, ‘पिछले साल दूसरी तिमाही में यात्री वाहन बिक्री दमदार रही थी।’ श्रीवास्तव ने कहा कि वाहन उद्योग ने अप्रैल 2023 से हरेक महीने में सर्वा​धिक मासिक बिक्री दर्ज की है। उन्होंने कहा, ‘इसके बावजूद, यदि आप संपूर्ण वृद्धि पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस साल की अप्रैल-जुलाई अव​धि में वृद्धि महज 7.7 प्रतिशत रही। आधार प्रभाव से बिक्री के संदर्भ में संपूर्ण वृद्धि पर प्रभाव पड़ा।’

भारतीय पीवी निर्माताओं द्वारा पिछले साल सितंबर में करीब 355,000 वाहनों की सर्वा​​धिक बिक्री दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि इसलिए, इस साल सितंबर में, कम मात्रा में वृद्धि दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा कि डीलरों के पास अब 30 दिन का स्टॉक है, जबकि जुलाई के शुरू में यह 24-25 दिन था। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस स्तर से डीलर स्टॉक में ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद नहीं है। यह आंकड़ा 30 दिन स्टॉक के सामान्य स्तर पर पहुंच गया है।’

डीलर 30 दिन के स्टॉक को आमतौर पर अच्छा मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह हाल के वर्षों के दौरान मुख्य मानक रहा है और कार्यशील पूंजी इसी के हिसाब से हरेक डीलर के पास उपलब्ध है।’हालां​कि, त्योहारी सीजन ओणम के साथ अगस्त के आ​खिरी सप्ताह से शुरू हो रहा है और ऐसे में डीलर जरूरत के हिसाब से स्टॉक बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘स्टॉक में वृद्धि त्योहारी सीजन के दौरान ऊंची बिक्री की उम्मीद में की जा सकती है।’

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई की बिक्री जुलाई में एक साल पहले के मुकाबले सिर्फ 0.4 प्रतिशत बढ़ी। वहीं टाटा मोटर्स की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 0.11 प्रतिशत तक बढृ़कर 47,689 वाहन रही। जियोजित फाइनैं​​शियल सर्विसेज में शोध विश्लेषक साजी जॉन ने कहा, ‘उम्मीद के मुताबिक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) ने दो अंक की दमदार वृद्धि दर्ज की, क्योंकि उसे यूवी बिक्री में तेजी से लगातार मदद मिली। वहीं टाटा मोटर्स पर सीवी (वा​णि​ज्यिक वाहन) में पूर्व-खरीदारी और आपूर्ति संबं​धित समस्याओं के कारण कुछ समय से दबाव बना हुआ है।’

एमऐंडएम की यात्री वाहन बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 29.06 प्र​तिशत तक बढ़कर 36,205 वाहन रही। एमजी मोटर की यात्री वाहन बिक्री जुलाई में एक साल पहले के मुकाबले 24.89 प्र​तिशत तक बढ़कर 5,012 वाहन रही। कंपनी की करीब 34 प्रतिशत बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का योगदान रहा।

First Published - August 1, 2023 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट