भारत में घरेलू यात्री वाहन (पीवी) बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर सिर्फ 3.1 प्रतिशत तक बढ़कर 352,492 वाहन रही। स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की ऊंची बिक्री के बीच लगातार मजबूत आधार प्रभाव की वजह से यात्री वाहन बिक्री में उत्साह नहीं दिखा। मासिक एसयूवी बिक्री के संदर्भ में, मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआईएल) जुलाई में नंबर एक कंपनी बन गई। एमएसआईएल के वरिष्ठ मुख्य कार्याधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया, ‘जुलाई में हमारी एसयूवी बिक्री 42,620 वाहन रही, जो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के लिए 36,124 वाहन थी।’
उन्होंने कहा कि वाहन उद्योग लगातार अच्छी बिक्री दर्ज कर रहा है, लेकिन पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले सालाना वृद्धि काफी चुनौतीपूर्ण और कम है। उन्होंने कहा, ‘पिछले साल दूसरी तिमाही में यात्री वाहन बिक्री दमदार रही थी।’ श्रीवास्तव ने कहा कि वाहन उद्योग ने अप्रैल 2023 से हरेक महीने में सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। उन्होंने कहा, ‘इसके बावजूद, यदि आप संपूर्ण वृद्धि पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस साल की अप्रैल-जुलाई अवधि में वृद्धि महज 7.7 प्रतिशत रही। आधार प्रभाव से बिक्री के संदर्भ में संपूर्ण वृद्धि पर प्रभाव पड़ा।’
भारतीय पीवी निर्माताओं द्वारा पिछले साल सितंबर में करीब 355,000 वाहनों की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि इसलिए, इस साल सितंबर में, कम मात्रा में वृद्धि दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा कि डीलरों के पास अब 30 दिन का स्टॉक है, जबकि जुलाई के शुरू में यह 24-25 दिन था। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस स्तर से डीलर स्टॉक में ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद नहीं है। यह आंकड़ा 30 दिन स्टॉक के सामान्य स्तर पर पहुंच गया है।’
डीलर 30 दिन के स्टॉक को आमतौर पर अच्छा मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह हाल के वर्षों के दौरान मुख्य मानक रहा है और कार्यशील पूंजी इसी के हिसाब से हरेक डीलर के पास उपलब्ध है।’हालांकि, त्योहारी सीजन ओणम के साथ अगस्त के आखिरी सप्ताह से शुरू हो रहा है और ऐसे में डीलर जरूरत के हिसाब से स्टॉक बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘स्टॉक में वृद्धि त्योहारी सीजन के दौरान ऊंची बिक्री की उम्मीद में की जा सकती है।’
भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई की बिक्री जुलाई में एक साल पहले के मुकाबले सिर्फ 0.4 प्रतिशत बढ़ी। वहीं टाटा मोटर्स की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 0.11 प्रतिशत तक बढृ़कर 47,689 वाहन रही। जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज में शोध विश्लेषक साजी जॉन ने कहा, ‘उम्मीद के मुताबिक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) ने दो अंक की दमदार वृद्धि दर्ज की, क्योंकि उसे यूवी बिक्री में तेजी से लगातार मदद मिली। वहीं टाटा मोटर्स पर सीवी (वाणिज्यिक वाहन) में पूर्व-खरीदारी और आपूर्ति संबंधित समस्याओं के कारण कुछ समय से दबाव बना हुआ है।’
एमऐंडएम की यात्री वाहन बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 29.06 प्रतिशत तक बढ़कर 36,205 वाहन रही। एमजी मोटर की यात्री वाहन बिक्री जुलाई में एक साल पहले के मुकाबले 24.89 प्रतिशत तक बढ़कर 5,012 वाहन रही। कंपनी की करीब 34 प्रतिशत बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का योगदान रहा।