facebookmetapixel
H-1B वीजा पर सख्ती के बाद अब चीनी वर्कस यूरोप में तलाश रहें विकल्पकेंद्र सरकार ने DA 3% बढ़ाया: इससे सैलरी और पेंशन में कितनी बढ़ोतरी होगी?नई पहल: SEBI का नया टूल @Valid UPI निवेशकों के लिए क्यों है खास?ज्वेलरी, बार या ETF: सोने में निवेश के लिए क्या है सबसे अच्छा विकल्प?रिलायंस रिटेल की वैल्यू $121 अरब, Jio की 92 अरब डॉलर: जेपी मॉर्गनSIP: हर महीने ₹5000 निवेश से 5 साल में कितना बनेगा फंड? एक्सपर्ट क्यों कहते हैं- लंबी अव​धि का नजरिया जरूरीअमेरिका में ‘शटडाउन’, 7.5 लाख कर्मचारियों की हो सकती है जबरन छुट्टीPF का किया मिसयूज, तो ब्याज समेत चुकानी होगी रकमSmallcap Stock: 5 साल में 350% से अधिक रिटर्न, कंपनी अब कर रही बड़ी तैयारी, शुक्रवार को फोकस में रहेंगे शेयरनुवामा वेल्थ को म्यूचुअल फंड लॉन्च करने की मिली हरी झंडी, सेबी ने दी मंजूरी

Vehicle Sales Growth: त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री 12% बढ़ी, दोपहिया वाहनों में विशेष उछाल

यह सीजन नवरात्र के पहले दिन शुरू हुआ और धनतेरस के 15 दिन बाद (3 अक्टूबर से 13 नवंबर) तक चला।

Last Updated- November 15, 2024 | 11:13 PM IST

त्योहारी सीजन के दौरान वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़ी है। दमदार मांग की बदौलत दोपहिया वाहनों की बिक्री की वजह से यह इजाफा हुआ। डीलरों के संगठन फाडा के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) के अनुसार 42 दिनों वाले इस सीजन में 42.9 लाख वाहन बिके जबकि साल 2023 में इसी अवधि में 38.4 लाख वाहन बिके थे। यह सीजन नवरात्र के पहले दिन शुरू हुआ और धनतेरस के 15 दिन बाद (3 अक्टूबर से 13 नवंबर) तक चला।

दोपहिया वाहनों की बिक्री खास तौर पर जोरदार रही और पिछले साल (29.1 लाख बिक्री) की तुलना में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 33.1 लाख तक पहुंच गई। ग्रामीण मांग की वजह से दोपहिया वाहनों की बिक्री में उछाल आई। लेकिन फाडा ने नवंबर में सभी वाहनों के अनुमानित स्टॉक स्तर को लेकर अपनी चिंता दोहराई है। उसके अनुसार डीलरों पर नवंबर के शुरू के दिनों में 75 से 80 दिन का स्टॉक था।

अनुमान के अनुसार यात्री वाहनों की बिक्री 7.1 प्रतिशत बढ़कर 6,03,000 वाहन हो गई जिसकी वजह एकाएक बढ़ी मांग और छूट रही। साल 2023 के त्योहारी सीजन में 5,63,000 यात्री वाहन बेचे गए। तिपहिया वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 1,60,000 हो गई जबकि एक साल पहले यह संख्या 1,50,000 थी।

इस साल त्योहारी सीजन में 1,29,000 वाणिज्यिक वाहन बेचे गए जो पिछले साल के 1,27,000 वाहनों की तुलना में एक प्रतिशत अधिक है। इस साल त्योहारी सीजन में ट्रैक्टरों की बिक्री पिछले साल की 86,640 बिक्री के मुकाबले दो प्रतिशत घटकर 85,216 वाहन रह गई।

फाडा के अध्यक्ष सीएस विघ्नेश्वर ने कहा, ‘हालांकि हम इन उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं, लेकिन हम स्वीकार करते हैं कि अगर दक्षिण भारत में, खास तौर पर बेंगलूरु और तमिलनाडु में बेमौसम भारी बारिश तथा ओडिशा को प्रभावित करने वाले चक्रवात दाना नहीं होता, तो हम 45 लाख के अपने लक्ष्य को पूरी तरह से हासिल कर सकते थे या उससे भी आगे निकल सकते थे। चूंकि त्योहारी गतिविधियां खत्म हो गई हैं, इसलिए फाडा को उम्मीद है कि यात्री वाहनों के स्टॉक का स्तर हमने अक्टूबर में खुदरा आंकड़ों की प्रेस विज्ञप्ति में जो सूचना दी थी, उससे और कम हो जाएगा।

दोपहिया वाहनों में ग्रामीण बिक्री की हिस्सेदारी मासिक आधार पर 53 प्रतिशत से बढ़कर अक्टूबर में 56 प्रतिशत हो गई, जिसका त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा योगदान रहा। दूसरी तरफ यात्री वाहनों, तिपहिया वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों के मामले में ग्रामीण हिस्सेदारी क्रमशः 61 प्रतिशत, 52 प्रतिशत और 52 प्रतिशत पर सपाट रही। फाडा के अनुसार नवंबर में ग्रामीण हिस्सेदारी में और इजाफा हुआ, खास तौर पर दोपहिया वाहनों के मामले में।

First Published - November 15, 2024 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट