facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Vehicle Sales Growth: त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री 12% बढ़ी, दोपहिया वाहनों में विशेष उछाल

यह सीजन नवरात्र के पहले दिन शुरू हुआ और धनतेरस के 15 दिन बाद (3 अक्टूबर से 13 नवंबर) तक चला।

Last Updated- November 15, 2024 | 11:13 PM IST
Auto sales

त्योहारी सीजन के दौरान वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़ी है। दमदार मांग की बदौलत दोपहिया वाहनों की बिक्री की वजह से यह इजाफा हुआ। डीलरों के संगठन फाडा के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) के अनुसार 42 दिनों वाले इस सीजन में 42.9 लाख वाहन बिके जबकि साल 2023 में इसी अवधि में 38.4 लाख वाहन बिके थे। यह सीजन नवरात्र के पहले दिन शुरू हुआ और धनतेरस के 15 दिन बाद (3 अक्टूबर से 13 नवंबर) तक चला।

दोपहिया वाहनों की बिक्री खास तौर पर जोरदार रही और पिछले साल (29.1 लाख बिक्री) की तुलना में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 33.1 लाख तक पहुंच गई। ग्रामीण मांग की वजह से दोपहिया वाहनों की बिक्री में उछाल आई। लेकिन फाडा ने नवंबर में सभी वाहनों के अनुमानित स्टॉक स्तर को लेकर अपनी चिंता दोहराई है। उसके अनुसार डीलरों पर नवंबर के शुरू के दिनों में 75 से 80 दिन का स्टॉक था।

अनुमान के अनुसार यात्री वाहनों की बिक्री 7.1 प्रतिशत बढ़कर 6,03,000 वाहन हो गई जिसकी वजह एकाएक बढ़ी मांग और छूट रही। साल 2023 के त्योहारी सीजन में 5,63,000 यात्री वाहन बेचे गए। तिपहिया वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 1,60,000 हो गई जबकि एक साल पहले यह संख्या 1,50,000 थी।

इस साल त्योहारी सीजन में 1,29,000 वाणिज्यिक वाहन बेचे गए जो पिछले साल के 1,27,000 वाहनों की तुलना में एक प्रतिशत अधिक है। इस साल त्योहारी सीजन में ट्रैक्टरों की बिक्री पिछले साल की 86,640 बिक्री के मुकाबले दो प्रतिशत घटकर 85,216 वाहन रह गई।

फाडा के अध्यक्ष सीएस विघ्नेश्वर ने कहा, ‘हालांकि हम इन उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं, लेकिन हम स्वीकार करते हैं कि अगर दक्षिण भारत में, खास तौर पर बेंगलूरु और तमिलनाडु में बेमौसम भारी बारिश तथा ओडिशा को प्रभावित करने वाले चक्रवात दाना नहीं होता, तो हम 45 लाख के अपने लक्ष्य को पूरी तरह से हासिल कर सकते थे या उससे भी आगे निकल सकते थे। चूंकि त्योहारी गतिविधियां खत्म हो गई हैं, इसलिए फाडा को उम्मीद है कि यात्री वाहनों के स्टॉक का स्तर हमने अक्टूबर में खुदरा आंकड़ों की प्रेस विज्ञप्ति में जो सूचना दी थी, उससे और कम हो जाएगा।

दोपहिया वाहनों में ग्रामीण बिक्री की हिस्सेदारी मासिक आधार पर 53 प्रतिशत से बढ़कर अक्टूबर में 56 प्रतिशत हो गई, जिसका त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा योगदान रहा। दूसरी तरफ यात्री वाहनों, तिपहिया वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों के मामले में ग्रामीण हिस्सेदारी क्रमशः 61 प्रतिशत, 52 प्रतिशत और 52 प्रतिशत पर सपाट रही। फाडा के अनुसार नवंबर में ग्रामीण हिस्सेदारी में और इजाफा हुआ, खास तौर पर दोपहिया वाहनों के मामले में।

First Published - November 15, 2024 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट