इस साल अप्रैल में सबसे ज्यादा ईवी बेचकर विशाल इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता में तब्दील हो चुकी टीवीएस मोटर अब नेतृत्व परिवर्तन देख रही है। शुक्रवार को मौजूदा चेयरमैन राल्फ स्पेथ ने 33वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे टीवीएस परिवार के नई पीढ़ी के अगुआ सुदर्शन वेणु के लिए सोमवार (25 अगस्त) से नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने का रास्ता साफ हो गया।
जनवरी 2020 में टीवीएस आईक्यूब की शुरुआत के बाद से मात्र पांच वर्षों के भीतर कंपनी को सबसे बड़ी दोपहिया ईवी कंपनी में तब्दील करने में वेणु का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिससे कंपनी की कुल बिक्री 6,00,000 तक पहुंच गई। इतना ही नहीं, उन्हें साल 2020 में प्रतिष्ठित ब्रिटिश ब्रांड नॉर्टन मोटरसाइकल्स के अधिग्रहण के जरिये एक नए रूप वाली वैश्विक ब्रांड पहचान बनाने का श्रेय भी दिया जाता है। उन्होंने इस वर्चुअल एजीएम में नॉर्टन से प्रेरित अपनी वैश्विक महत्वाकांक्षाओं को स्पष्ट किया और जनवरी 2026 से शुरू होने वाले नए एबीएस (ब्रेकिंग प्रणाली) मानदंडों के संबंध में एक सवाल का जवाब देते हुए आपूर्ति श्रृंखला में और ज्यादा विविधता लाने का भी संकेत दिया।
Also Read: SHARE MARKET: सेंसेक्स-निफ्टी में 1% की गिरावट, छह दिन की तेजी थमी
वेणु ने शेयरधारकों को बताया कि नॉर्टन 4 नवंबर को मिलान में होने वाले ईआईसीएमए 2025 में अपनी छह नई गाड़ियों में से कुछ का अनावरण करेगी। ईआईसीएमए मोटरसाइकल और सहायक सामग्री की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी है। उन्होंने आगे कहा, ‘नॉर्टन इस साल के अंत और अगले साल की शुरुआत में छह नई गाड़ियों के साथ पेश होने वाली है। इससे नॉर्टन का पुनरुत्थान होगा। इससे राजस्व और वित्तीय प्रदर्शन में निश्चित रूप से सुधार होगा।’ भारत में नॉर्टन की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने शुक्रवार को नॉर्टन की भारतीय शाखा का गठन किया।
स्पेथ ने कहा, ‘टीवीएस ने लंबा सफर तय किया है। एक दशक से भी कम समय पहले हम दमदार घरेलू विनिर्माता थे। आज हम ऐसे वैश्विक मोबिलिटी के प्रमाणिक पावरहाउस हैं, जो नवाचार के मामले में सबसे आगे हैं।’ कंपनी का दोपहिया वाहनों का निर्यात वित्त वर्ष 25 में 22.8 प्रतिशत तक खासा बढ़कर 10.9 लाख तक पहुंच गया, जिसमें अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के जोरदार प्रदर्शन का योगदान रहा। भारतीय स्कूटर उद्योग ने वित्त वर्ष 25 में 69 लाख स्कूटरों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक रही।
वेणु ने शेयरधारकों को बताया कि उनकी कंपनी एनटॉर्क और जुपिटर जैसे मॉडलों के जरिये बाजार के रुझानों के अनुरूप आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘पिछले दो वर्षों में स्कूटर श्रेणी अन्य श्रेणियों की तुलना में तेजी से बढ़ी है। हमें विश्वास है कि तेल-गैस इंजन वाली और इलेक्ट्रिक दोनों ही श्रेणियों में स्कूटरों की हिस्सेदारी बढ़ती रहेगी। हम इस संबंध में लगातार अपने मॉडल पेश कर रहे हैं और उन्हें नया बनाए रख रहे हैं।’