facebookmetapixel
इ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्सNobel Peace Prize 2025: ट्रंप की उम्मीदें खत्म, वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिला शांति का नोबेलTata Capital IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल; जानिए ग्रे मार्केट से क्या संकेत मिल रहे हैंTCS अगले 3 साल में यूके में देगी 5,000 नए जॉब, लंदन में लॉन्च किया AI एक्सपीरियंस जोनIPO के बाद HDFC बैंक की सहायक कंपनी करेगी पहले डिविडेंड की घोषणा! जानिए बोर्ड मीटिंग की डेटसोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच बोले निलेश शाह- अन्य म्यूचुअल फंड भी रोक सकते हैं सिल्वर ETF में निवेशTCS Share: Q2 रिजल्ट के बाद 2% टूटा शेयर, स्टॉक में अब आगे क्या करें निवेशक; चेक करें नए टारगेट्स

TVS Motors: चेयरमैन राल्फ स्पेथ ने दिया इस्तीफा, टीवीएस परिवार के सुदर्शन वेणु के हाथ कमान

जनवरी 2020 में टीवीएस आईक्यूब की शुरुआत के बाद से मात्र पांच वर्षों के भीतर कंपनी को सबसे बड़ी दोपहिया ईवी कंपनी में तब्दील करने में वेणु का महत्वपूर्ण योगदान रहा है

Last Updated- August 22, 2025 | 9:57 PM IST
TVS

इस साल अप्रैल में सबसे ज्यादा ईवी बेचकर विशाल इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता में तब्दील हो चुकी टीवीएस मोटर अब नेतृत्व परिवर्तन देख रही है। शुक्रवार को मौजूदा चेयरमैन राल्फ स्पेथ ने 33वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे टीवीएस परिवार के नई पीढ़ी के अगुआ सुदर्शन वेणु के लिए सोमवार (25 अगस्त) से नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने का रास्ता साफ हो गया।

जनवरी 2020 में टीवीएस आईक्यूब की शुरुआत के बाद से मात्र पांच वर्षों के भीतर कंपनी को सबसे बड़ी दोपहिया ईवी कंपनी में तब्दील करने में वेणु का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिससे कंपनी की कुल बिक्री 6,00,000 तक पहुंच गई। इतना ही नहीं, उन्हें साल 2020 में प्रतिष्ठित ब्रिटिश ब्रांड नॉर्टन मोटरसाइकल्स के अधिग्रहण के जरिये एक नए रूप वाली वैश्विक ब्रांड पहचान बनाने का श्रेय भी दिया जाता है। उन्होंने इस वर्चुअल एजीएम में नॉर्टन से प्रेरित अपनी वैश्विक महत्वाकांक्षाओं को स्पष्ट किया और जनवरी 2026 से शुरू होने वाले नए एबीएस (ब्रेकिंग प्रणाली) मानदंडों के संबंध में एक सवाल का जवाब देते हुए आपूर्ति श्रृंखला में और ज्यादा विविधता लाने का भी संकेत दिया।

Also Read: SHARE MARKET: सेंसेक्स-निफ्टी में 1% की गिरावट, छह दिन की तेजी थमी

वेणु ने शेयरधारकों को बताया कि नॉर्टन 4 नवंबर को मिलान में होने वाले ईआईसीएमए 2025 में अपनी छह नई गाड़ियों में से कुछ का अनावरण करेगी। ईआईसीएमए मोटरसाइकल और सहायक सामग्री की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी है। उन्होंने आगे कहा, ‘नॉर्टन इस साल के अंत और अगले साल की शुरुआत में छह नई गाड़ियों के साथ पेश होने वाली है। इससे नॉर्टन का पुनरुत्थान होगा। इससे राजस्व और वित्तीय प्रदर्शन में निश्चित रूप से सुधार होगा।’ भारत में नॉर्टन की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने शुक्रवार को नॉर्टन की भारतीय शाखा का गठन किया।

स्पेथ ने कहा, ‘टीवीएस ने लंबा सफर तय किया है। एक दशक से भी कम समय पहले हम दमदार घरेलू विनिर्माता थे। आज हम ऐसे वैश्विक मोबिलिटी के प्रमाणिक पावरहाउस हैं, जो नवाचार के मामले में सबसे आगे हैं।’ कंपनी का दोपहिया वाहनों का निर्यात वित्त वर्ष 25 में 22.8 प्रतिशत तक खासा बढ़कर 10.9 लाख तक पहुंच गया, जिसमें अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के जोरदार प्रदर्शन का योगदान रहा। भारतीय स्कूटर उद्योग ने वित्त वर्ष 25 में 69 लाख स्कूटरों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक रही।

Also Read:  115 महीनों में पैसा डबल! यह सरकारी योजना किसानों के लिए वरदान, निवेश पर कोई जोखिम भी नहीं; जानें डिटेल्स

वेणु ने शेयरधारकों को बताया कि उनकी कंपनी एनटॉर्क और जुपिटर जैसे मॉडलों के जरिये बाजार के रुझानों के अनुरूप आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘पिछले दो वर्षों में स्कूटर श्रेणी अन्य श्रेणियों की तुलना में तेजी से बढ़ी है। हमें विश्वास है कि तेल-गैस इंजन वाली और इलेक्ट्रिक दोनों ही श्रेणियों में स्कूटरों की हिस्सेदारी बढ़ती रहेगी। हम इस संबंध में लगातार अपने मॉडल पेश कर रहे हैं और उन्हें नया बनाए रख रहे हैं।’

First Published - August 22, 2025 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट