facebookmetapixel
छोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Opening Bell: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजीBihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवाररीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकस

प्रधानमंत्री मोदी और ईलॉन मस्क की बातचीत: भारत में टेस्ला और स्टारलिंक की संभावनाएं बढ़ीं

प्रधानमंत्री ने प्रौद्योगिकी और नवाचार में अमेरिका के साथ साझेदारी पर जोर दिया, टेस्ला और स्टारलिंक के भारतीय बाजार में प्रवेश की राह खुली

Last Updated- April 18, 2025 | 11:04 PM IST
PM Modi in USA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के अरबपति उद्योगपति ईलॉन मस्क से प्रौद्योगिकी समेत आपसी हितों के विभिन्न मुद्दों पर आज बातचीत की। इससे यह उम्मीद बढ़ गई है कि मस्क की कंपनियां टेस्ला और स्टारलिंक जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेंगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री की ईलॉन मस्क के साथ बातचीत रचनात्मक रही। इसमें आपसी हितों के विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में बैठक के दौरान शामिल किए गए विषयों पर भी चर्चा की गई, जिसमें तकनीकी प्रगति के लिए साझा दृष्टिकोण पर जोर दिया गया।’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा कि भारत प्रौद्योगिकी और नवाचार में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक ने भारत में अपने उपकरणों और सेवाओं के वितरण के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की घोषणा पहले ही कर दी है। मस्क की वाहन और स्वच्छ ऊर्जा कंपनी टेस्ला भी देश में दस्तक देने की तैयारी में है मगर उच्च आयात शुल्क के कारण इसमें बाधा आ रही है।

स्टारलिंक के देश में प्रवेश को लेकर सरकार से मजबूत संकेत मिले हैं। मार्च में एयरटेल और जियो ने घोषणा की थी कि उनके ग्राहकों को स्टारलिंक के सैटेलाइट संचार समाधानों के पोर्टफोलियो तक पहुंच मिलेगी। स्टारलिंक 7,000 से ज्यादा लो अर्थ ऑर्बिट उपग्रह समूह के जरिये 100 से अधिक देशों में सैटकॉम सेवाएं देती है।

इस सप्ताह की शुरुआत में स्टारलिंक के भारतीय बाजार के निदेशक परनील उर्ध्वेशे और उपाध्यक्ष चाड गिब्स सहित कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने नई दिल्ली में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी। भारत में सैटकॉम सेवाओं के लिए स्टारलिंक का आवेदन अनिवार्य स्वामित्व खुलासा मानदंडों का पालन नहीं करने के कारण उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के पास अटका हुआ है। सैटेलाइट सेवाओं के लिए वैश्विक मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन लाइसेंस के लिए स्टारलिंक का आवेदन नवंबर 2022 से ही लंबित है जबकि दूरसंचार विभाग द्वारा एयरटेल की यूटेलसैट वनवेब और रिलायंस जियो की सैटेलाइट इकाई जियो स्पेस लिमिटेड को लाइसेंस दिया जा चुका है।

टेस्ला ने अभी तक आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में कदम नहीं रखा है लेकिन फरवरी में अमेरिका में मोदी और मस्क के बीच हुई बैठक के तुरंत बाद टेस्ला ने भारत में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी थी। टेस्ला ने लिंक्डइन पर विभिन्न भूमिकाओं के लिए 13 पदों पर भर्ती करने की बात कही थी। बीते समय में टेस्ला और भारत के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे हैं क्योंकि ब्रांड ने भारतीय वाहन बाजार में प्रवेश में देर की है। ईवी विनिर्माता की मुख्य चिंता उच्च आयात शुल्क रही है। हालांकि भारत सरकार ने पिछले मार्च में भारत में ईवी के विनिर्माण योजना की घोषणा करके इस चिंता को दूर किया है। हालांकि दिशानिर्देशों को अभी अधिसूचित किया जाना बाकी है लेकिन इस योजना में ईवी पर आयात शुल्क में कटौती शामिल है। इसमें कहा गया है कि वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं को कम से कम 50 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ स्थानीय विनिर्माण इकाई लगानी होगी।

First Published - April 18, 2025 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट