ऑटोमोबाइल

Ola Electric ने 69,999 रुपये से शुरू होने वाले नए S1 X स्कूटरों की डिलीवरी शुरू की

Ola Electric ने हाल ही में अपने S1, S1 Pro, S1 Air और S1 X+ स्कूटरों की कीमतों में भी संशोधन किया है।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- May 10, 2024 | 10:53 PM IST

ओला इलेक्ट्रिक ने देश के कई शहरों में अपने नए एस1 एक्स स्कूटरों की डिलिवरी शुरू करने की घोषणा की है। तीन बैटरी कॉन्फिगरेशन – 2 किलोवाट, 3 किलोवाट और 4 किलोवाट में पेश एस1 एक्स विभिन्न रेंज की जरूरतें पूरी करता है और 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ व्यापक ग्राहक बाजार में कंपनी की पैठ सुनिश्चित करता है।

कंपनी ने कहा है कि किफायती कीमतों के साथ साथ 8 साल/80,000 किलोमीटर एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी (बगैर अतिरिक्त खर्च के) ने एस1 एक्स को आकर्षक ईवी बना दिया है। ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज में मुख्य विपणन अधिकारी अंशुल खंडेलवाल ने कहा, ‘एस1 एक्स के साथ हमने ऊंची लागत की समस्या को दूर किया है। बड़े ग्राहक बाजार में उतरने से हमें अपने लक्षित ग्राहक आधार का दायरा बढ़ाने, मौजूदा और संभावित दोपहिया उपयोगकर्ताओं को ईवी से जोड़ने में मदद मिलेगी।’

ओला इलेक्ट्रिक ने हाल में अपने एस1 एक्स पोर्टफोलियो के लिए नई कीमतों की घोषणा की है। तीन बैटरी कॉन्फिगरेशन (2 किलोवाट, 3 किलोवाट और 4 किलोवाट) में मौजूद इस स्कूटर की कीमत 69,999 रुपये (शुरुआती), 84,999 रुपये और 99,999 रुपये है। कंपनी ने एस1 प्रो, एस1 एयर और एस1 एक्स+ की कीमतें संशोधित कर 1,29,999 रुपये, 1,04,999 रुपये और 84,999 रुपये कर दी हैं। एस1 एक्स रेंज के साथ अनुरोध पर फिजीकल चाबी भी मिलती है।

First Published : May 10, 2024 | 10:51 PM IST