facebookmetapixel
केंद्र की तर्ज पर महाराष्ट्र शुरू करेगा राज्य विनिर्माण मिशनकर्ज माफी को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, सरकार ने की बातचीत की अपीलBFSI Summit 2025: AI का इस्तेमाल जिम्मेदारी से हो, वरना बढ़ सकता है पक्षपातयोगी सरकार का किसानों के लिए बड़ा फैसला, गन्ना मूल्य 30 रुपये प्रति कुंतल बढ़ायाVodafone Idea AGR मामले में सरकार का पहला बयान, कंपनी को मिलेगी राहत? सिंधिया ने बतायाL&T Q2FY26 Result: मुनाफा 16% बढ़कर ₹3,926 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी 10% बढ़ाQ2 में 73% बढ़ा गया इस लिकर कंपनी का मुनाफा, गुरुवार को शेयरों में दिख सकता है एक्शनBFSI Summit 2025: भारत बन रहा ग्लोबल बैंकों का पसंदीदा बाजार, लुभा रहे नियामकीय सुधारBFSI Summit 2025: बैंक इश्यू मजबूत लेकिन सप्लाई सीमित रहने की संभावनाAdani Stock: 20% रिटर्न दे सकता हैं एनर्जी शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें; स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन से बढ़ेगा मुनाफा

मई में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में हुआ मामूली इजाफा

खुदरा बिक्री में साल 2024 के इसी महीने की तुलना में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई।

Last Updated- June 01, 2025 | 10:59 PM IST
Auto Sales

मई 2025 में यात्री वाहनों की बिक्री स्थिर रही। यह उद्योग की बेहतर वृद्धि की उम्मीदों से कम है। उद्योग के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि जहां थोक बिक्री केवल 0.1 प्रतिशत वृद्धि के साथ करीब 3,52,000 वाहन रही, वहीं खुदरा बिक्री में साल 2024 के इसी महीने की तुलना में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई।

दूसरी ओर ‘वाहन’ के आंकड़ों से पता चलता है कि इस महीने के दौरान राज्यों में पंजीकरण संख्या में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 4 प्रतिशत की गिरावट आई और यह घटकर 2,97,649 रह गई। तेलंगाना के आंकड़े वाहन के आंकड़ों का हिस्सा नहीं हैं।

उद्योग की दिग्गज कंपनियों में से टाटा मोटर्स ने मई 2025 के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) समेत थोक बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह घटकर 42,040 वाहन रह गई जबकि मई 2024 में यह संख्या 47,075 थी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) ने मई के दौरान थोक बिक्री में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 52,431 हो गई। पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में यह संख्या 43,218 थी। बाजार की दो अन्य प्रमुख कंपनियां – मारुति सुजूकी और ह्युंडै मोटर इंडिया के सोमवार को ही थोक बिक्री के आंकड़े जारी करने की संभावना है।  

एमऐंडएम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्य अधिकारी नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा, ‘मई में हमने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की 52,431 बिक्री की जो 21 प्रतिशत की वृद्धि है। कुल वाहन बिक्री 84,110 रही। यह पिछले साल इसी महीने की तुलना में 17 प्रतिशत की वृद्धि है।

दिलचस्प यह है कि वाहन पर कंपनी के गाड़ियों की पंजीकरण संख्या 25 प्रतिशत बढ़कर 43,691 हो गई जबकि इस महीने के दौरान अन्य प्रमुख कंपनियों की पंजीकरण संख्या में गिरावट आई। महीने के दौरान बिक्री में उछाल देखने वाली अन्य प्रमुख कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया रही जिसने पिछली मई की तुलना में 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 30,864 वाहन बिक्री की। किया इंडिया ने भी लगातार पांचवें महीने दमदार वृद्धि की रफ्तार कायम रखी और मई में देसी बाजार में 22,315 वाहनों की थोक बिक्री दर्ज की।

First Published - June 1, 2025 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट