facebookmetapixel
भारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलनUnion Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडा

भारत में सबसे तेजी से बिकने वाला EV बना एमजी विंडसर

जनवरी 2024 से मार्च 2025 के बीच एमजी मोटर की बाजार हिस्सेदारी तीन गुना से ज्यादा बढ़ी, टाटा के बाद बना दूसरा सबसे बड़ा ईवी ब्रांड

Last Updated- April 11, 2025 | 10:25 PM IST
electric vehicle

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि उसका इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एमजी विंडसर पेश किए जाने के महज छह महीने के भीतर 20,000 की बिक्री हासिल करने वाला सबसे तेजी से बिकने वाला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मॉडल बन गया है।

मार्च 2025 तक जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर के पास ईवी श्रेणी में 31 प्रतिशत खुदरा बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली, जो केवल टाटा मोटर्स से पीछे है, जिसके पास 38 प्रतिशत हिस्सेदारी है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार वित्त वर्ष 2025 में एमजी ने 28 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ कुल 30,162 वाहन बेचे, जबकि टाटा मोटर्स ने 53 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 57,616 वाहन बेचे।

जनवरी 2024 और मार्च 2025 के बीच एमजी मोटर ने भारत के ईवी बाजार में लगातार अपनी मौजूदगी बढ़ाई और मासिक बाजार हिस्सेदारी दिसंबर 2024 में बढ़कर 41.29 प्रतिशत के शिखर पर पहुंच गई है, जबकि जनवरी 2024 में यह हिस्सेदारी 14.12 प्रतिशत थी। एमजी की मासिक ईवी बिक्री जनवरी 2024 की 1,203 से बढ़कर मार्च 2025 तक 3,889 तक पहुंच गई। ऐसा मुख्य रूप से एमजी विंडसर की लोकप्रियता के कारण हुआ।

First Published - April 11, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट