जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि उसका इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एमजी विंडसर पेश किए जाने के महज छह महीने के भीतर 20,000 की बिक्री हासिल करने वाला सबसे तेजी से बिकने वाला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मॉडल बन गया है।
मार्च 2025 तक जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर के पास ईवी श्रेणी में 31 प्रतिशत खुदरा बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली, जो केवल टाटा मोटर्स से पीछे है, जिसके पास 38 प्रतिशत हिस्सेदारी है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार वित्त वर्ष 2025 में एमजी ने 28 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ कुल 30,162 वाहन बेचे, जबकि टाटा मोटर्स ने 53 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 57,616 वाहन बेचे।
जनवरी 2024 और मार्च 2025 के बीच एमजी मोटर ने भारत के ईवी बाजार में लगातार अपनी मौजूदगी बढ़ाई और मासिक बाजार हिस्सेदारी दिसंबर 2024 में बढ़कर 41.29 प्रतिशत के शिखर पर पहुंच गई है, जबकि जनवरी 2024 में यह हिस्सेदारी 14.12 प्रतिशत थी। एमजी की मासिक ईवी बिक्री जनवरी 2024 की 1,203 से बढ़कर मार्च 2025 तक 3,889 तक पहुंच गई। ऐसा मुख्य रूप से एमजी विंडसर की लोकप्रियता के कारण हुआ।