facebookmetapixel
MSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyBusiness Standard BFSI Summit: Hall 2Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशनGold Silver Price: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी! गोल्ड 1.19 लाख के पार, सिल्वर 1.45 लाख के करीबBusiness Standard BFSI Summit 2025

20% बिक्री बढ़ाएगी Kia

इस साल वाहन उद्योग की कुल यात्री वाहनों की बिक्री वृद्धि ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 फीसदी रहने की उम्मीद है। वहीं अगले साल यह 5 से 10 फीसदी के बीच हो सकती है।

Last Updated- December 19, 2024 | 10:38 PM IST
Kia Seltos

वाहन विनिर्माता किया इंडिया अगले साल तक अपनी घरेलू बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 20 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी अब हर साल करीब 3 लाख वाहन बेचना चाह रही है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सेल्स ऐंड मार्केटिंग के प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने आज यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को नए मॉडलों की पेशकश, सरकारी खर्च में वृद्धि, रोजगार के अवसर बढ़ने और सामान्य मॉनसून से बल मिलेगा।

इस साल कंपनी को उम्मीद है कि उसकी बिक्री की मात्रा पिछले साल के स्तर पर पहुंच जाएगी। नई दिल्ली में नई स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सायरॉस पेश करने के दौरान बरार ने कहा, ‘कुल मिलाकर इस साल अब तक हम 2.5 लाख वाहन बेच चुके हैं। अगले साल हमारी कोशिश 3 लाख गाड़ियां बेचने की होंगी।’ कंपनी अगले साल जनवरी से नई कार की बुकिंग लेना शुरू करेगी और एक महीने बाद गाड़ियों की डिलीवरी करेगी।

उन्होंने बताया कि इस साल वाहन उद्योग की कुल यात्री वाहनों की बिक्री वृद्धि ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 फीसदी रहने की उम्मीद है। वहीं अगले साल यह 5 से 10 फीसदी के बीच हो सकती है। भारत में पिछले साल 41 लाख यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। चूंकि किया इंडिया भारत में सिर्फ एसयूवी और मल्टीपर्पस वाहनों (एमपीवी) की बिक्री करती है इसलिए समग्र वृद्धि संयुक्त खंड (एसयूवी और एमपीवी) की वृद्धि से अधिक जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा, ‘भले ही बाजार की कुल वृद्धि सपाट रही है मगर इस साल संयुक्त खंड की मात्रात्मक वृद्धि करीब 15 फीसदी रही। इसलिए अगर यह साल 2025 में 15 फीसदी के हिसाब से भी बढ़ती है तो 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। खासकर नए कार पेश कर इसे हासिल करने में कोई चुनौती नहीं होगी।’

बरार इस साल की धीमी वृद्धि के कारणों को भी समझाया। उन्होंने कहा, ‘देश में आम चुनाव होने से सरकारी निवेश ठप पड़ गया। मुझे लगता है कि उपभोक्ता धारणाएं बहुत अच्छी थी मगर सरकारी निवेश भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।’

First Published - December 19, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट