facebookmetapixel
2026 में रिटर्न का किंग बनेंगे लार्ज कैप फंड्स? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की नई स्ट्रैटेजीCabinet Decision: दिल्ली मेट्रो के विस्तार को मंजूरी, 13 नए स्टेशन जुड़ेंगे; ₹12,015 करोड़ होंगे खर्चDelhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली HC ने केंद्र को फटकारा, कहा- एयर प्यूरीफायर पर 18% GST बोझ है2026 में इन 5 गोल्डन थीम्स पर बनेगा पैसा! ब्रोकरेज ने चुने 9 क्वॉलिटी स्टॉक्स; 20% तक अपसाइड के टारगेटपावरअप मनी ने सीरीज-ए राउंड में $12 मिलियन जुटाए, म्युचुअल फंड एडवाइजरी बिजनेस बढ़ाने की तैयारीSundaram Finance Vs Poonawalla: कहां पैसा लगाना बेहतर? एक्सपर्ट ने दी ये सलाहIndian office market 2025: भारत में ऑफिस लीजिंग 700 लाख वर्ग फुट पार, अगले साल भी जारी रहेगी मजबूतीअब यूपीआई से करें शॉपिंग, पैसा बाद में भरें; BharatPe और Yes Bank ने मिलकर शुरू की नई सर्विसभारत की ​शिकायत लेकर WTO पहुंचा चीन, IT सामानों पर टैरिफ और सोलर PLI स्कीम पर उठाए सवालटैक्सपेयर्स ध्यान दें! गलत रिफंड दावा करने वालों को CBDT ने भेजा नोटिस, 31 दिसंबर तक गलती सुधारने का मौका

20% बिक्री बढ़ाएगी Kia

इस साल वाहन उद्योग की कुल यात्री वाहनों की बिक्री वृद्धि ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 फीसदी रहने की उम्मीद है। वहीं अगले साल यह 5 से 10 फीसदी के बीच हो सकती है।

Last Updated- December 19, 2024 | 10:38 PM IST
Kia Seltos

वाहन विनिर्माता किया इंडिया अगले साल तक अपनी घरेलू बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 20 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी अब हर साल करीब 3 लाख वाहन बेचना चाह रही है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सेल्स ऐंड मार्केटिंग के प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने आज यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को नए मॉडलों की पेशकश, सरकारी खर्च में वृद्धि, रोजगार के अवसर बढ़ने और सामान्य मॉनसून से बल मिलेगा।

इस साल कंपनी को उम्मीद है कि उसकी बिक्री की मात्रा पिछले साल के स्तर पर पहुंच जाएगी। नई दिल्ली में नई स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सायरॉस पेश करने के दौरान बरार ने कहा, ‘कुल मिलाकर इस साल अब तक हम 2.5 लाख वाहन बेच चुके हैं। अगले साल हमारी कोशिश 3 लाख गाड़ियां बेचने की होंगी।’ कंपनी अगले साल जनवरी से नई कार की बुकिंग लेना शुरू करेगी और एक महीने बाद गाड़ियों की डिलीवरी करेगी।

उन्होंने बताया कि इस साल वाहन उद्योग की कुल यात्री वाहनों की बिक्री वृद्धि ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 फीसदी रहने की उम्मीद है। वहीं अगले साल यह 5 से 10 फीसदी के बीच हो सकती है। भारत में पिछले साल 41 लाख यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। चूंकि किया इंडिया भारत में सिर्फ एसयूवी और मल्टीपर्पस वाहनों (एमपीवी) की बिक्री करती है इसलिए समग्र वृद्धि संयुक्त खंड (एसयूवी और एमपीवी) की वृद्धि से अधिक जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा, ‘भले ही बाजार की कुल वृद्धि सपाट रही है मगर इस साल संयुक्त खंड की मात्रात्मक वृद्धि करीब 15 फीसदी रही। इसलिए अगर यह साल 2025 में 15 फीसदी के हिसाब से भी बढ़ती है तो 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। खासकर नए कार पेश कर इसे हासिल करने में कोई चुनौती नहीं होगी।’

बरार इस साल की धीमी वृद्धि के कारणों को भी समझाया। उन्होंने कहा, ‘देश में आम चुनाव होने से सरकारी निवेश ठप पड़ गया। मुझे लगता है कि उपभोक्ता धारणाएं बहुत अच्छी थी मगर सरकारी निवेश भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।’

First Published - December 19, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट