facebookmetapixel
DARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्द

Bharat Forge को लेकर बड़ी खबर! AAMCPL के अधिग्रहण को CCI की मंजूरी, शेयर बनेगा राकेट? 

AAMCPL भारत में पंजीकृत एक कंपनी है और मुख्यतः वाणिज्यिक वाहनों के लिए एक्सल के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में संलग्न है।

Last Updated- April 23, 2025 | 7:46 PM IST
Bharat Forge
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge Limited – BFL) द्वारा AAM इंडिया मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (AAMCPL) के 100 प्रतिशत इक्विटी अधिग्रहण से संबंधित प्रस्तावित संयोजन को स्वैच्छिक संशोधनों के अनुपालन के अधीन मंजूरी दे दी है।

भारत फोर्ज लिमिटेड (BFL)
BFL एक वैश्विक कंपनी है जो सुरक्षा और महत्वपूर्ण फोर्ज किए गए घटकों और समाधान प्रदान करती है। इसके ग्राहक क्षेत्र में ऑटोमोटिव, रेलवे, रक्षा, निर्माण, खनन, एयरोस्पेस, मरीन और तेल एवं गैस शामिल हैं। यह भारत और विदेशों में धातु फोर्जिंग उत्पादों का निर्माण और आपूर्ति करती है, जिनमें कुछ विशेष एक्सल उप-घटक शामिल हैं। BFL के कुछ प्रवर्तक (BNK परिवार) की दो संयुक्त उद्यम कंपनियों में नियंत्रक हिस्सेदारी है – मरीटर हेवी व्हीकल सिस्टम्स एलएलसी (जिसे 2022 में कमिंस इंक. द्वारा अधिग्रहीत किया गया था) के साथ भारत में – मरीटर एचवीएस (इंडिया) लिमिटेड (MHVSIL) और ऑटोमोटिव एक्सल्स लिमिटेड (AAL)।

AAM इंडिया मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (AAMCPL)
AAMCPL भारत में पंजीकृत एक कंपनी है और मुख्यतः वाणिज्यिक वाहनों के लिए एक्सल के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में संलग्न है।

प्रस्तावित संयोजन का स्वरूप
यह संयोजन AAMCPL के 100% इक्विटी शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित है, जो भारत फोर्ज लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। अधिग्रहण से पहले:

(a) AAMCPL निम्नलिखित को अपनी मूल कंपनी – अमेरिकन एक्सल एंड मैन्युफैक्चरिंग होल्डिंग्स इंक. (AAM Holdco) – की एक या अधिक सहयोगी कंपनियों को स्थानांतरित (हाइव-ऑफ) करेगा:

  • इसका ‘पुणे बिजनेस ऑफिस’, जो कैप्टिव आईटी सपोर्ट और उत्पाद इंजीनियरिंग सेवाओं की पेशकश करता है,
  • इसके कंपोनेंट्स व्यवसाय डिवीजन को, जो वाहन घटकों को खरीदकर उन्हें AAMCPL के अन्य समूह संस्थाओं को निर्यात करता है (पास-थ्रू बिक्री के रूप में),

(b) इसके साथ ही AAM होल्डको की एक अन्य पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय सहायक कंपनी – AAM ऑटो कंपोनेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड – में वर्तमान में स्थित ई-एक्सल असेंबली लाइनों को लक्षित कंपनी (Target – Proposed Combination) द्वारा अधिग्रहित किया जाएगा।

आयोग का निर्णय
आयोग ने इस प्रस्तावित संयोजन को उन स्वैच्छिक संशोधनों के अनुपालन के अधीन मंजूरी दी है, जो पक्षों द्वारा प्रस्तावित किए गए थे।

LIC ने रच दिया नया इतिहास! नई पॉलिसियों से कमाए ₹2.27 लाख करोड़ – जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

जानें India- Saudi Arabia वार्ता और पीएम मोदी के सऊदी अरब दौरे की हर बात 

Share Market को लेकर छाई दीवानगी, 1 साल में NSE में जुड़े 84 लाख डीमैट खाते

 

 

First Published - April 23, 2025 | 7:46 PM IST

संबंधित पोस्ट