भारतीय वाहन बाजार 2025 में दोपहिया वाहन खंड में प्रमुख पेशकशों और विद्युतीकरण के रुझान के लिए तैयार हो रहा है। अगले साल बाजार में कई नए मॉडल आने वाले हैं। होंडा, टीवीएस, रॉयल एनफील्ड, हीरो मोटोकॉर्प और केटीएम जैसी दिग्गज वाहन निर्माता नए मॉडल पेश करने के लिए तैयार हैं। इनमें इलेक्ट्रिक स्कूटर और प्रीमियम मोटरसाइकिल दोनों शामिल हैं।
होंडा के भी जनवरी 2025 में एक्टिवा ई: और क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने की उम्मीद है। इन स्कूटरों की कीमत क्रमशः 1.30 लाख रुपये और 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने का अनुमान है। ये स्कूटर दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरु जैसे प्रमुख शहरों में उपलब्ध होंगे। हालांकि होंडा ने इसकी कीमत और बुकिंग का खुलासा नहीं किया है।
लेकिन पता चला है कि ऐक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को जनवरी में इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा। भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार पर इस समय स्कूटरों का दबदबा है। इस क्षेत्र में विद्युतीकरण यानी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चार्ज करने के लिए उपलब्ध विद्युत ढांचे की पहुंच (लगभग 15 प्रतिशत) कुल दोपहिया वाहनों (5-6 प्रतिशत) की तुलना में अधिक है। राजस्थान जैसे राज्यों में स्कूटर विद्युतीकरण की दर और भी अधिक देखी गई है जो 40 प्रतिशत से अधिक है।
इक्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीकुमार कृष्णमूर्ति ने कहा कि आगामी पेशकशों से इस विद्युतीकरण की गति और तेज होगी। हालांकि उन्होंने ई-बाइक क्षेत्र में चुनौतियों की बात मानी। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) के आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी से नवंबर 2023 तक कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री (मोटरसाइकिल, स्कूटर और मोपेड सहित) 15,863,194 वाहन पहुंच गई थी। 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 18,437,528 हो गया है जो दोपहिया बाजार में वृद्धि का संकेत है। इस बीच, सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) के आंकड़े बताते हैं कि 2023 में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री 857,369 रही जबकि 2024 में यह 891,738 वाहन पर पहुंच गई जिससे इलेक्ट्रिक दोपहिया की पैठ में शानदार वृद्धि का पता चलता है।
रॉयल एनफील्ड भी स्क्रैम 440 और क्लासिक 650 के साथ धूम मचाने की तैयारी कर रही है। ये दोनों बाइक जनवरी में पेश होंगी। स्क्रैम 440, हिमालयन 411 प्लैटफॉर्म पर बनी है, जिसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए बड़ा इंजन है। क्लासिक 650 को क्लासिक 350 के शॉटगन 650 के 648सीसी इंजन के साथ पेश किया जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प एक्सपल्स 210 भी पेश करेगी जिसमें 210 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जो 24.8 पीएस और 20.7 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करेगा। इसकी कीमत करिज्मा एक्सएमआर के आसपास रहने की उम्मीद है।
केटीएम की 390 एडवेंचर सीरीज (जिसमें 390 एंड्यूरो आर भी शामिल है) 2025 की शुरुआत में बाजार में आएगी। 3.30 लाख रुपये से लेकर 3.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमतों के साथ ये मॉडल दुर्गम इलाकों में वाहन चलाने के शौकीन लोगों के लिए तैयार किए गए हैं। टीवीएस रोनिन का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करेगी। इसमें डुअल-चैनल एबीएस और नए कलर ऑप्शन होंगे। इस बीच, सुजूकी नेक्स्ट-जनरेशन एक्सेस 125 पेश करने की तैयारी कर रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि होंडा की एक्टिवा ई: और हीरो की एक्सपल्स 210 जैसी प्रमुख आगामी पेशकशों से इस सेगमेंट को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को प्रदर्शन और किफायत संबंधी चिंताओं के कारण खरीद चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।