ऑटोमोबाइल

Audi, ChargeZone ने मुंबई में लॉन्च किया ‘अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन’

कंपनी के अनुसार, यह चार्जर 114 केडब्ल्यूएच बैटरी वाली ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन को सिर्फ 26 मिनट में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 14, 2023 | 3:29 PM IST

जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी ने यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में चार्जज़ोन के सहयोग से एक अत्यधिक तेज चार्जिंग स्टेशन का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया।

ऑडी इंडिया ने दावा किया है कि यह देश का पहला ‘अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन’ है। इसकी कुल क्षमता 450 किलोवाट है, जो एक इलेक्ट्रिक वाहन को 360 किलोवाट बिजली प्रदान करता है।

कंपनी के अनुसार, यह चार्जर 114 केडब्ल्यूएच बैटरी वाली ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन को सिर्फ 26 मिनट में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘ ऑडी इंडिया द्वारा भारत का पहले अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन का शुरू करना, ग्राहकों के लिए एक व्यापक इलेक्ट्रिक वाहन पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के हमारे प्रयासों में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’’

First Published : December 14, 2023 | 3:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)