ऑटोमोबाइल

Tata Motors के Q4 रिजल्ट्स और Dividend पर सबकी निगाहें, इस तारीख को होगा ऐलान, डेट हो गई फिक्स

टाटा मोटर्स ने साफ किया है कि इस बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को फायनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए डिविडेंड देने की सिफारिश की जा सकती है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 18, 2025 | 7:42 PM IST

टाटा मोटर्स लिमिटेड ने अपनी जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजों की तारीख घोषित कर दी है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि 13 मई 2025, मंगलवार को बोर्ड की मीटिंग होगी जिसमें Q4 और FY25 के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड नतीजे पास किए जाएंगे। इस मीटिंग में ऑडिट रिपोर्ट के साथ नतीजे और संभावित डिविडेंड पर भी विचार किया जाएगा।

क्या मिलेगा डिविडेंड?

टाटा मोटर्स ने साफ किया है कि इस बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को फायनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए डिविडेंड देने की सिफारिश की जा सकती है, जिसे कंपनी की 80वीं AGM में पास किया जाएगा। इसका मतलब है कि निवेशकों को इस बार भी नकद इनाम की उम्मीद की जा सकती है। टाटा मोटर्स ने पिछली तिमाही यानी Q3 के नतीजे 29 जनवरी को शाम 4:30 बजे जारी किए थे। ऐसे में अनुमान है कि 13 मई को भी इसी वक्त के आसपास Q4 के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं।

RIL Dividend: 25 अप्रैल को आएंगे रिलायंस के Q4 नतीजे, डिविडेंड का भी हो सकता है ऐलान

 

कंपनी ने बताया कि SEBI के इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के तहत टाटा मोटर्स में ट्रेडिंग विंडो 25 मार्च 2025 से बंद कर दी गई थी, जो Q4 नतीजों के पब्लिश होने के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी। यह फैसला इनसाइडर जानकारी के दुरुपयोग से बचने के लिए किया गया है।

एनालिस्ट और इनवेस्टर्स कॉल भी उसी दिन

13 मई को नतीजों के ऐलान के बाद, एनालिस्ट्स और इनवेस्टर्स के लिए एक कॉन्फ्रेंस कॉल भी रखा गया है।

पिछली तिमाही में कैसा रहा प्रदर्शन?

Q3 FY25 में टाटा मोटर्स का शुद्ध मुनाफा ₹5,578 करोड़ रहा था, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹7,145 करोड़ था। हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में इसमें बढ़त देखी गई।

ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹1,12,833 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की तुलना में ज़्यादा था। EBITDA ₹13,032 करोड़ रहा और मार्जिन 11.5% पर रहा। कंपनी ने अपने कर्ज को घटाया, जिससे फाइनेंस कॉस्ट ₹1,725 करोड़ पर आ गई, जो एक साल पहले ₹2,485 करोड़ थी।

गुड फ्राइडे की छुट्टी से पहले, गुरुवार को टाटा मोटर्स का शेयर ₹621.50 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.88% ऊपर रहा। दिन में शेयर ने ₹626.90 का हाई और ₹608.30 का लो छुआ।

First Published : April 18, 2025 | 7:33 PM IST