भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2025 के वित्तीय नतीजों की तारीख घोषित कर दी है। कंपनी ने शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 को बोर्ड बैठक बुलाने की जानकारी दी है। इस दिन Q4 और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के नतीजे जारी किए जाएंगे। इसकी जानकारी आज 18 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई, जिसमें कंपनी ने बताया कि इस बैठक में डिविडेंड की सिफारिश भी की जा सकती है।
शाम को आ सकते हैं नतीजे
रिलायंस ने पिछली तिमाही यानी Q3 के नतीजे 16 जनवरी 2024 को रात करीब 7:30 बजे जारी किए थे। इसलिए अनुमान है कि इस बार भी 25 अप्रैल को शाम 7 बजे से 8 बजे के बीच रिजल्ट्स की घोषणा हो सकती है। कंपनी ने यह भी बताया कि बोर्ड मीटिंग में 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के लिए इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड की सिफारिश की जा सकती है। यानी निवेशकों को इस बार भी नकद इनाम मिल सकता है।
पिछले तीन वर्षों से रिलायंस लगातार अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देती आई है:
इस ट्रेंड को देखते हुए निवेशकों को इस बार भी अच्छे डिविडेंड की उम्मीद है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद एनालिस्ट्स और मीडिया के लिए एक प्रेजेंटेशन भी उसी दिन किया जाएगा, जिसमें कंपनी के परफॉर्मेंस और भविष्य की रणनीति पर बात होगी।
शेयर में दिखी मजबूती
रिलायंस का शेयर गुरुवार को ₹1274.55 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के मुकाबले ₹35.90 यानी 2.90% की तेज़ बढ़त है। शुक्रवार को बाज़ार में छुट्टी (गुड फ्राइडे) होने के कारण यह हफ्ते का अंतिम ट्रेडिंग दिन था।