facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

नेपाल के बल्लेबाज ने तोड़ा युवराज का World Record, 9 गेंदों में 8 छक्‍के लगा जड़ी हाफ सेंचुरी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल-राउंडर युवराज सिंह ने लगभग 16 वर्षों तक टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कायम रखा था।

Last Updated- September 27, 2023 | 5:30 PM IST
Dipendra Singh Airee

नेपाल के युवा बल्लेबाज ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh World Record) का सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ को दिया है। इसी के साथ नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है।

नेपाल के इस बल्लेबाज ने चीन में चल रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) में ग्रुप स्टेज मैच में मंगोलिया के खिलाफ मात्र नौ गेंदों में ही हाफ सेंचुरी जड़ दी। उनकी यह पारी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने वाली पारी बन गई है।

लगातार 6 छक्के लगाए

दीपेंद्र सिंह ऐरी ने चीन के हांगझू में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेले गए मैच में सिर्फ 10 गेंदों पर नाबाद 52 रन ठोक दिए। इस रिकॉर्ड पारी में आश्चर्यजनक आठ छक्के शामिल थे। इसमें लगातार छह छक्के भी शामिल थे, जिनमें से पांच आखिरी ओवर में लगे।

नेपाल के इस बल्लेबाज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल-राउंडर युवराज सिंह ने लगभग 16 वर्षों तक टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कायम रखा था।

आधुनिक क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित बल्लेबाजी प्रदर्शनों में से एक माने जाने वाले युवराज की यादगार पारी 2007 में पहले आईसीसी टी20 विश्व कप में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ आई थी। यह अभी भी टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए जाने वाले सबसे तेज 50 रन है।

युवराज ने 2007 वर्ल्ड कप में मात्र 12 गेंदों में जड़ी थी हाफ सेंचुरी

दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मैच में सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। अपनी 16 गेंदों पर 58 रन की पारी के दौरान युवराज सिंह ने तीन चौके और सात छक्के लगाए। इसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ही ओवर में लगातार लगाए 6 छक्के भी शामिल है। यह पहली बार था जब किसी खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में एक ही ओवर में छह छक्के लगाए।

First Published - September 27, 2023 | 5:30 PM IST

संबंधित पोस्ट