Asian Games

Asian Games 2023: टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले की जोड़ी ने भारत के नाम किया गोल्ड मेडल

19वें Asian Games के 7वें दिन भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आया। बोपन्ना और रुतुजा के जीतने के बाद यह टेनिस से भारत का दूसरा पदक है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 30, 2023 | 4:04 PM IST

भारत के रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले ने पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए चीनी ताइपै के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को 2 . 6, 6 . 3, 10 . 4 से हराकर एशियाई खेलों की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। 1 घंटा 14 मिनट तक चले इस मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत के नाम एक औऱ गोल्ड मेडल जुड़ गया।

चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेल के 7वें दिन भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आया। बोपन्ना और रुतुजा के जीतने के बाद यह टेनिस से भारत का दूसरा पदक है।

फाइनल में भारतीय जोड़ी ने ताइपे की जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-4 से हराया। बोपन्ना और ऋतुजा की जोड़ी पहला सेट 2-6 से हार गई थी।

Also Read: Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में जीता सिल्वर मेडल

पहला सेट हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने की शानदार वापसी

मैच बराबरी पर रहा, भारत ने एक सेट जीता और चीनी ताइपे ने भी एक सेट जीता। पहला सेट हारने के बाद रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने शानदार वापसी की। टेनिस के इस मिक्स्ड डबल्स में बोपन्ना और रुतुजा ने दूसरे सेट में 6-3 से जीत के साथ वापसी की। इसके बाद, तीसरे सेट में निर्णायक टाई-ब्रेक हो गया और इसके जरिये भारतीय जोड़ी की 10-4 के स्कोर के साथ शानदार वापसी हो गई।

बता दें कि बोपन्ना का यह दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले बोपन्ना ने जकार्ता में आयोजित 2018 के एशियन गेम में दिविज शरण के साथ पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीता था।

पहले के एशियाड खेलों में कैसा था भारत का प्रदर्शन

अब भारतीय टेनिस टीम कम से कम एक स्वर्ण पदक लेकर लौटेगी। इस बार एशियाई खेलों में टेनिस में भारत की झोली में दो ही पदक गिरे जिनमें पुरूष युगल का रजत शामिल है। भारत ने टेनिस में 2002 में बुसान में चार, 2006 में दोहा में चार, 2010 में ग्वांग्झू में पांच, 2014 में इंचियोन में पांच और 2018 में जकार्ता में तीन पदक जीते थे। साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने पुरूष युगल में रजत जीता है।

गौरतलब है कि इस समय चल रहे एशियन गेम का आज 7वां दिन है। भारत ने अब 9 गोल्ड समेत कुल 35 मेडल अपने नाम किए हैं।

First Published : September 30, 2023 | 2:09 PM IST