Asian Games 2023: भारतीय खिलाड़ियों के लिये केनोइंग और कयाकिंग में सोमवार का दिन निराशाजनक रहा और चार फाइनल में उतरने के बावजूद वे पदक नहीं जीत सके ।
नीरज वर्मा पुरूषों के एकल केनोए 1000 मीटर में 4 : 36 . 314 सेकंड का समय निकालकर सातवें स्थान पर रहे । रीबासन सिंह एन और फिलेम ज्ञानेश्वर सिंह की भारतीय टीम पुरूष केनोए युगल 500 मीटर फाइनल में 1 : 54 . 723 सेकंड के समय के साथ आठवें स्थान पर रही ।
Also Read: Asian Games 2023: अतनु-अंकिता ने मलेशिया को हराया , क्वार्टर फाइनल में भारतीय तीरंदाज
भारतीय महिला टीम कयाक युगल 500 मीटर और केनोए युगल 500 मीटर फाइनल में आखिरी स्थान पर रही । बिनिता चानू ओइनम और पार्वती गीता ने कयाक युगल 500 मीटर में 2 : 07 . 440 सेकंड का समय निकाला जबकि मेघा प्रदीप और शिवानी वर्मा केनोए युगल 500 मीटर में 2 : 17 . 614 का समय निकाल सकी ।