भारत के अमलान बोरगोहेन एशियाई खेलों (Asian Games) की पुरुष 200 मीटर (Men’s 200m Race) हीट में 21.08 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए रविवार को यहां सेमीफाइनल में पहुंच गए।
नियमों के अनुसार प्रत्येक हीट (शुरुआती दौर) में शीर्ष तीन में रहने वाले खिलाड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाते हैं।
Amlan Borgohain is through 200m SEMIS (Athletics).
Amlan finished 3rd in his Heat clocking 21.08s.
Semis scheduled for later in the evening #IndiaAtAsianGames #AGwithIAS #AsianGames2022 pic.twitter.com/Is9QaWPsxt
— India_AllSports (@India_AllSports) October 1, 2023
प्रत्येक हीट से शीर्ष तीन धावकों के बाद सभी हीट में चार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सेमीफाइनल में जगह मिलती है।
देश के सबसे तेज पुरुष धावक असम के अमलान के नाम अभी पुरुष 100 मीटर और 200 मीटर दोनों राष्ट्रीय रिकॉर्ड हैं। ज्योति याराजी हालांकि महिला 200 मीटर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं। उन्होंने 23.78 सेकेंड का समय लिया।