facebookmetapixel
Amazon Pay ने शुरू की फिक्स्ड डिपॉजिट सर्विस, निवेशकों को 8% तक मिल सकता है सालाना ब्याजसिक्योर्ड लोन में बूम से बैंकिंग हायरिंग में बड़ा बदलाव: सेल्स भर्ती में आई तेजी, कलेक्शन रोल हुआ पीछेExplainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की

Share Market today: बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 60000 के नीचे, निफ्टी 17 हजार के पार

Last Updated- March 17, 2023 | 9:26 AM IST

बढ़त के साथ खुले बाजार

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 406.26 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 58,041.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 117.20 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 17,102.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

फ्लैट खुले बाजार

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मजबूत प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मजबूत हुई है। 09:01 बजे के आसपास सेंसेक्स 369.24 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 58,004.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 107.90 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 17,093.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा था

कैसा रहेगा आज का बाजार

आज भारतीय शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि दुनियाभर के बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजार मजबूती हैं।

SGX निफ्टी 125 POINT ऊपर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार की बात करें तो कल यहां ढाई परसेंट तक की तेजी देखी गई। US बैंक संकट की खबरों के बीच First Republic Bank को राहत मिलने से मार्केट में तेजी आई।

अमेरिका और यूरोप के वित्तीय संकट के बावजूद यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने 0.5% ब्याज बढ़ाया। नई दरें बढ़कर 3% हुईं लेकिन ECB ने कहा अगर जरूरत पड़ी तो बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी डालेंगे।

TCS के MD और CEO राजेश गोपीनाथन का इस्तीफा

भारत की बात करें तो देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक TCS के MD और CEO राजेश गोपीनाथन ने इस्तीफा दिया है। 15 सितंबर से बदलाव लागू होगा। कंपनी ने K Krithivasan को नया CEO नियुक्त किया। आज साढ़े 8 बजे कंपनी PC करके मैनेजमेंट change पर सफाईदेगी।

कैसा था कल का बाजार

शेयर बाजार में लगातार पांच दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज यानी गुरुवार को थम गया। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आज के कारोबार में घरेलू बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 79 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 13 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 17 हजार के करीब पहुंच गया।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 78.94 अंक यानी 0.14 फीसदी मजबूत होकर 57,634.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 57,887.46 तक गया और नीचे में 57,158.69 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 13.45 अंक यानी 0.08 फीसदी चढ़ा। निफ्टी कारोबार के अंत में 16,985.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,062.45 तक गया और नीचे में 16,850.15 तक आया।

First Published - March 17, 2023 | 8:27 AM IST

संबंधित पोस्ट