चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार इसके बाद के क्रम में 41-50 आयु वर्ग के 770, 25-30 आयु वर्ग के 321, 51-60 वर्ग के 178 तथा 71 वर्ष से अधिक आयु के 24 प्रत्याशी चुनाव लडेंगे। भोपाल मध्य से चुनाव लड़ रहे अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के रामलाल उर्फ महात्मा त्यागी की उम्र 84 वर्ष है, जो 2583 उम्मीदवारों में सबसे अधिक है।
उल्लेखनीय है कि 2383 पुरुष उम्मीदवार तथा 200 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं।