एमसीएक्स में सोने के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 224 रुपये अथवा 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,187 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 5,958 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार सोने की फरवरी 2014 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 190 रुपये अथवा 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,736 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 438 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में गिरावट का श्रेय कमजोर वैश्विक रख को दिया। कल रात न्यूयार्क में सोने की कीमत 15.70 डालर की गिरावट के साथ 1,266.20 डालर प्रति औंस रह गई।