टाटा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सार्वजनिक क्षेत्र की इस विमानन कंपनी में हिस्सेदारी बेचने की सरकार की इच्छा संबंधी रपटें मीडिया में आई हैं।
यह पूछे जाने पर कि यदि एयर इंडिया का निजीकरण किया जाय तो क्या वह इसमें रचि लेना चाहेंगे, टाटा ने कहा, जब भी यह होगा, हम इसमें रचि लेना चाहेंगे।
टाटा सिंगापुर एयरलाइंस के सीईओ गोह चून फोंग और टाटा..एसआईए के चेयरमैन प्रसाद मेनन के साथ यहां नागर विमानन मंत्री अजित सिंह से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।