बीजिंग, 23 अक्तूबर :भाषा: चीन के सरकारी मीडिया ने आज कहा कि नये नेतृत्व के तहत चीन अपने पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों में गर्मजोशी ला रहा है और भारत, रूस तथा मंगोलिया के प्रधानमंत्रियों की यात्रा पड़ोसी देशों मंे सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए चीन की मजबूत आकांक्षा को दर्शाती है।
चाइना डेली के संपादकीय के अनुसार, प्रधानमंत्री ली क्विंग ने एक दुर्लभ राजनयिक संयोग के तौर पर मंगलवार को तीन देशों के प्रमुखों का स्वागत किया। हमारे तीन सन्निकट पड़ोसी देशों- भारत, मंगोलिया और रूस के इन सम्मानित अतिथियों नेे इस मौके को और खास बना दिया।
संपादकीय में लिखा है, यह नये नेतृत्व की राजनयिक गूंज का प्रमाण मात्र नहीं है बल्कि यह महत्वपूर्ण तरीके से हमारे पड़ोसी देशों में सौहार्द के लिए प्रबल आकांक्षा और इसे पाने के व्यावहारिक प्रयासों को दर्शाता है।