टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट द्वारा डिजाइन किया गया यह सीमित संस्करण फाच्र्यूनर के 4 गुणा 4 एमटी संस्करण में उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2013 तक फाच्र्यूनर के इस सीमित संस्करण की केवल 400 इकाइयों की बिक्री की जाएगी।
कंपनी के उप प्रबंध निदेशक व सीओओ :विपणन: संदीप सिंह ने कहा, नयापन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमने त्यौहारी सीजन के लिए फाच्र्यूनर का सीमित संस्करण पेश किया है।
फाच्र्यूनर को पेश किये जाने के बाद इस वर्ग में कंपनी अब तक 54,000 इकाइयां बेच चुकी है। कंपनी ने इस एसयूवी को अगस्त 2009 में पेश किया था।