कलाकार सुमित्रो बसाक, श्रेयसी चटर्जी और किंगशुक सरकार की कृतियों में अंतरराष्ट्रीय के साथ ही स्थानीय परम्परा भी झलकती है । उनकी कला में कोलकाता के समृद्ध सांस्कृतिक जीवन की रूपरेखा परिलक्षित होती है जहां वे रहते और काम करते हैं ।
उनके कला की प्रदर्शनी अभी तक कोलकाता के सेंटर ऑफ इंटरनेशनल माडर्न आर्ट एवं भारत के अन्य जगहों पर ही हुई है ।
स्ट्रारटा लंदन नया कला मेला है जहां नये, युवा एवं उभरते कलाकारों की मूल कृतियों को स्थापित कलाकारों की कृतियों के साथ प्रदर्शित किया जाएगा ।