Stocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹200 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तार
अन्य समाचार वैश्विक संकेतों के बीच मांग कमजोर पड़ने से खाद्य तेलों में गिरावट
'

वैश्विक संकेतों के बीच मांग कमजोर पड़ने से खाद्य तेलों में गिरावट

PTI

- September,22 2013 11:03 AM IST

गयी ।

औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से अखाद्य तेलों में भी नरमी का रूख रहा ।

बाजार सूत्रों के अनुसार उत्पादक क्षेत्रों से पर्याप्त आपूर्ति के बीच मांग कमजोर पड़ने से थोक बाजार में खाद्य तेलों में गिरावट आई ।

उन्होंने बताया कि वैश्विक बाजार में पाम आयल के भाव गिरकर पांच सप्ताह के निचले स्तर पर चले गये । इसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा ।

मलेशियाई डेरिवेटिव एक्सचेंज में सप्ताह के दौरान पाम आयल के भाव दो प्रतिशत की गिरावट के साथ 727 डालर प्रति टन रह गये । जो 14 अगस्त के बाद का निचला स्तर है ।

मूंगफली मिल डिलीवरी गुजरात और तिल मिल डिलीवरी तेल के भाव क्रमश: 500 रूपये और 400 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 8500 रूपये और 9100 रूपये क्विंटल बंद हुए ।

सरसों एक्सपेलर तेल दादरी के भाव 300 रूपये टूटकर 6900 रूपये क्विंटल बंद हुए ।

बिनौला एक्सपेलर तेल दादरी के भाव 300 रूपये टूटकर 6900 रूपये क्विंटल बंद हुए ।

बिनौला मिल डिलीवरी तेल हरियाणा के भाव 300 रूपये की हानि के साथ 6200 रूपये क्विंटल बंद हुए ।

सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलीवरी इंदौर और सोयाबीन डिगम कांडला तेल के भाव 250 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 6750 रूप्ये और 6450 रूपये क्विंटल बंद हुए । कच्चा पाम तेल एक्स कांडला के भाव 200 टूटकर 5200 रूपये क्विंटल बंद हुए ।

पामोलीन आरबीडी और पामोलीन कांडला तेल के भाव 300 रूपये की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 6050 रूपये और 5650 रूपये क्विंटल बंद हुए ।

अखाद्य तेल समूह में औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से अरंडी और नीम तेल के भाव 50 रूपये की हानि के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 9250 रूपये और 5050:5150 रूपये क्विंटल बंद हुए ।

संबंधित पोस्ट