गयी ।
औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से अखाद्य तेलों में भी नरमी का रूख रहा ।
बाजार सूत्रों के अनुसार उत्पादक क्षेत्रों से पर्याप्त आपूर्ति के बीच मांग कमजोर पड़ने से थोक बाजार में खाद्य तेलों में गिरावट आई ।
उन्होंने बताया कि वैश्विक बाजार में पाम आयल के भाव गिरकर पांच सप्ताह के निचले स्तर पर चले गये । इसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा ।
मलेशियाई डेरिवेटिव एक्सचेंज में सप्ताह के दौरान पाम आयल के भाव दो प्रतिशत की गिरावट के साथ 727 डालर प्रति टन रह गये । जो 14 अगस्त के बाद का निचला स्तर है ।
मूंगफली मिल डिलीवरी गुजरात और तिल मिल डिलीवरी तेल के भाव क्रमश: 500 रूपये और 400 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 8500 रूपये और 9100 रूपये क्विंटल बंद हुए ।
सरसों एक्सपेलर तेल दादरी के भाव 300 रूपये टूटकर 6900 रूपये क्विंटल बंद हुए ।
बिनौला एक्सपेलर तेल दादरी के भाव 300 रूपये टूटकर 6900 रूपये क्विंटल बंद हुए ।
बिनौला मिल डिलीवरी तेल हरियाणा के भाव 300 रूपये की हानि के साथ 6200 रूपये क्विंटल बंद हुए ।
सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलीवरी इंदौर और सोयाबीन डिगम कांडला तेल के भाव 250 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 6750 रूप्ये और 6450 रूपये क्विंटल बंद हुए । कच्चा पाम तेल एक्स कांडला के भाव 200 टूटकर 5200 रूपये क्विंटल बंद हुए ।
पामोलीन आरबीडी और पामोलीन कांडला तेल के भाव 300 रूपये की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 6050 रूपये और 5650 रूपये क्विंटल बंद हुए ।
अखाद्य तेल समूह में औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से अरंडी और नीम तेल के भाव 50 रूपये की हानि के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 9250 रूपये और 5050:5150 रूपये क्विंटल बंद हुए ।