डेलिवरी ने त्योहारों पर पहुंचाया 19,000 करोड़ रुपये का मालदिल्ली हवाई अड्डे पर पूर्व-पश्चिम ट्रांजिट यातायात 34 प्रतिशत बढ़ामैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर में बढ़कर 59.2 पर, जीएसटी सुधार और मजबूत घरेलू मांग से मिली रफ्तारस्मार्टवर्क्स ने मुंबई में किराए पर लिया ऑफिस स्पेसअनिल अंबानी : धन शोधन जांच के तहत 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्कजीएसटी छूट और त्योहारी मांग से बढ़ी हेल्थ और मोटर बीमा पॉलिसियों की बिक्रीवैनगार्ड ने हैदराबाद में शुरू किया ग्लोबल वैल्यू सेंटरअक्टूबर रहा जोरदार, दोपहिया की बिक्री हुई 28 लाख पारQ2 Results: एयरटेल का मुनाफा दोगुना, अंबुजा का चार गुना बढ़ा; टाइटन 59% उछलासभी नियामकीय मंजूरियों के बाद इंडसइंड–इन्वेस्को सौदा पूरा
अन्य समाचार सीरिया ने रासायनिक हथियारों की फेहरिस्त निगरानी एजेंसी को सौंपी
'

सीरिया ने रासायनिक हथियारों की फेहरिस्त निगरानी एजेंसी को सौंपी

PTI

- September,22 2013 4:34 AM IST

सीरिया ने हेग स्थित आर्गेनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन आफ केमिकल वेपन्स :ओपीसीडब्ल्यू: को पहले ही अपने रासायनिक हथियारों का प्राथमिक विवरण दिया था। ओपीसीडब्ल्यू ने आज कहा कि रासायनिक हथियारों के बारे में विवरण हासिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

इस निगरानी संस्थान ने कहा, ओपीसीडब्ल्यू ने पुष्टि की है कि सीरियाई सरकार से उम्मीद के मुताबिक जानकारी मिली है।

अमेरिका और रूस के बीच यह समझौता हुआ था कि सीरिया अपने संपूर्ण रासायनिक हथियारों को अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण में सौंपेगा।

बीते 21 अगस्त को दमिश्क के निकट हुए रासायनिक हमले के लेकर अमेरिका और उसके मित्र राष्ट्र सीरिया के बशर अल असद शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहे थे। इसका रूस ने विरोध किया। इसके बाद वाशिंगटन और मॉस्को के बीच सीरिया को लेकर समझौता हुआ।

उधर, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि उनका देश सीरियाई रासायनिक हथियारों को नष्ट करने के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू करने का समर्थन करेगा।

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि उन्होंने रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव से कल टेलीफोन पर सौदे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मजबूत प्रस्ताव के बारे में बात की।

एएफपी

संबंधित पोस्ट