ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों के एक दल ने आज योगेंद्र मित्तल के कौशांबी, गाजियाबाद स्थित घर की तलाशी ली। अधिकारियों ने मित्तल के कार्यालय की तलाशी भी ली।
मित्तल 2006 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। अधिकारी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें आरोप है कि मित्तल ने स्टॉकगुरू घोटाले के संबंध में की गई जांच ईमानदारी से नहीं की गई।
स्टॉकगुरू घोटाले में शामिल उल्हास प्रभाकर खैरे तथा उसकी पत्नी रक्षा को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था। आरोप है कि इन दोनों ने सात राज्यें में दो लाख निवेशकों को 493 करोड़ रुपये का चूना लगाया।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया जिसके बाद आयकर विभाग तथा प्रर्वतन निदेशालय भी इस जांच में शामिल हो गए।
भाषा