विभाग की वेबसाइट के अनुसार, ये हत्याएं बीते सितंबर माह में शुरू हुईं जिसमें 144 लोग मारे गए। वेबसाइट के अनुसार, इस साल के शुरूआती नौ महीनों में कुल 982 लोगों को मारा जा चुका है। इनमें 90 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जिनमें से अधिकतर को उस समय मारा गया जब वे अपनी ड्यूटी पर नहीं थे।
जनसुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखते हुए कल कहा कि पुलिसकर्मियों की हत्याओं का आदेश एक संगठित अपराध समूह के उन नेताओं ने दिया है जो जेल में बंद हैं। इस संगठन का नाम फस्र्ट कैपिटल कमांड है और यह नशीली दवाओं के कारोबार पर की गई कड़ी कार्रवाई का बदला लेने के लिए ऐसा कर रहा है।