Stocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्य
अन्य समाचार डी.डी.न्यूज :
'

डी.डी.न्यूज :

PTI

- September,14 2012 10:23 AM IST

निजी क्षेत्र की विमानन कंपनियों ने घरेलू एयरलाइंस में विदेशी एयरलाइंस को हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति देने के सरकार के निर्णय का यह कहते हुए आज स्वागत किया कि इस नीति से संकटग्रस्त विमानन क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा।

विजय माल्या की अगुवाई वाली किंगफिशर एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, विमानन कंपनियों में एफडीआई से घरेलू एवं विदेशी एयरलाइंस दोनों के लिए व्यापक अवसरों के द्वार खुलेंगे।

किंगफिशर एयरलाइंस के चेयरमैन विजय माल्या ने विदेशी एयरलाइंस को घरेलू एयरलाइंस में 49 प्रतिशत तक इक्विटी खरीदने के सरकार के निर्णय को एक साहसिक एवं शानदार निर्णय करार दिया।

नरेश गोयल की अगुवाई वाली जेट एयरवेज ने भी इस पहल का स्वागत किया। जेट ने कहा, हम सरकार द्वारा किए गए नीतिगत निर्णय का स्वागत करते हैं।

भारत में बजट विमानन माडल पेश करने वाले कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ ने प्रेट्र को बताया कि इस पहल को संपूर्णता के साथ देखने की जरूरत है न कि केवल निवेश की दृष्टि से।

उन्होंने कहा, यह उद्योग और आम आदमी के लिए अच्छा है। हमें और विमानन कंपनियों की जरूरत है और इस कदम से और विदेशी एयरलाइंस भारत आएंगी।

संबंधित पोस्ट