निजी क्षेत्र की विमानन कंपनियों ने घरेलू एयरलाइंस में विदेशी एयरलाइंस को हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति देने के सरकार के निर्णय का यह कहते हुए आज स्वागत किया कि इस नीति से संकटग्रस्त विमानन क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा।
विजय माल्या की अगुवाई वाली किंगफिशर एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, विमानन कंपनियों में एफडीआई से घरेलू एवं विदेशी एयरलाइंस दोनों के लिए व्यापक अवसरों के द्वार खुलेंगे।
किंगफिशर एयरलाइंस के चेयरमैन विजय माल्या ने विदेशी एयरलाइंस को घरेलू एयरलाइंस में 49 प्रतिशत तक इक्विटी खरीदने के सरकार के निर्णय को एक साहसिक एवं शानदार निर्णय करार दिया।
नरेश गोयल की अगुवाई वाली जेट एयरवेज ने भी इस पहल का स्वागत किया। जेट ने कहा, हम सरकार द्वारा किए गए नीतिगत निर्णय का स्वागत करते हैं।
भारत में बजट विमानन माडल पेश करने वाले कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ ने प्रेट्र को बताया कि इस पहल को संपूर्णता के साथ देखने की जरूरत है न कि केवल निवेश की दृष्टि से।
उन्होंने कहा, यह उद्योग और आम आदमी के लिए अच्छा है। हमें और विमानन कंपनियों की जरूरत है और इस कदम से और विदेशी एयरलाइंस भारत आएंगी।