पाकिस्तानी सीमा से सटे अफगानिस्तान के कंधार प्रांत मंे आज सड़क किनारे हुए बम धमाकों मंे 14 नागरिकांे की मौत हुई। ये नागरिक दो वाहनों में सवार थे।
प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल राजिक ने कहा कि अर्गिस्तान जिले मंे सड़क किनारे हुए धमाकों की चपेट मंे एक ट्रैक्टर और एक छोटा ट्रक आ गया जिससे 14 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये।
उन्हांेने तालिबान को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया।
इस घटना से एक दिन पहले दक्षिण अफगानिस्तान में बम विस्फोटों और राकेट हमले में चार बच्चों सहित 11 नागरिकों की मौत हुई थी।
ताजा हमलों ने सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं क्यांेकि नाटो 2014 के अंत तक सुरक्षा की जिम्मेदारी अफगान बलों को सौंपने और एक लाख 30 हजार सैनिकों को वापस बुलाने की तैयारी मंे है।