विश्लेषकों को उम्मीद है कि फार्मास्युटिकल कंपनियां चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कुल बिक्री में 10 से 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेंगी। एबिटा मार्जिन में 110 आधार अंक या इसके आसपास तक वृद्धि की उम्मीद है। इनपुट की कम लागत की वजह से ऐसा हो सकता है।
एक्टिव फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) के दाम पिछले साल की तुलना में पांच से 15 प्रतिशत कम हैं। कई ब्रोकरेज का मानना है कि कुल एबिटा वृद्धि 16 प्रतिशत के दायरे में रहने के आसार हैं।
ऐक्सिस कैपिटल ने कहा कि फार्मा क्षेत्र में कुल बिक्री वृद्धि करीब 10 प्रतिशत रहेगी, जिसमें से भारतीय बाजार की वृद्धि दर करीब 11 प्रतिशत या इसके आसपास होगी (भारतीय फार्मा बाजार की नौ प्रतिशत वृद्धि के मुकाबले) और अमेरिकी बाजार में कम जेनेरिक रेवलिमिड (कैंसर की दवा) और दामों में एक अंक के निचले मध्य स्तर पर लगातार कमी के कारण तिमाही आधार पर चार प्रतिशत की गिरावट देखी जाएगी।
ब्रोकरेज का मानना है कि सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने स्पेशियलिटी में मांग देखी है जबकि अल्केम और ल्यूपिन ने हाल में अमेरिकी बाजार में पेशकश की है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि फार्मा जगत 11 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि, 17 प्रतिशत की एबिटा वृद्धि और 19 प्रतिशत का कर बाद लाभ (PAT) में वृद्धि दर्ज करेगा। एबिटा मार्जिन में सालाना आधार पर 131 आधार अंकों की वृद्धि की उम्मीद है।
दमदार सीजनल और मास थैरेपी में अच्छी वृद्धि के कारण घरेलू कारोबार में 12 प्रतिशत का इजाफा होने की आशा है। नुवामा ने कहा कि दामों में निरंतर कमी, जायडस और ल्यूपिन में जोरदार वृद्धि के साथ अमेरिका में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।
नुवामा के विश्लेषकों ने कहा, ‘अपने विश्लेषण में हम लार्ज कैप में सन फार्मा, ल्यूपिन, जायडस और डीवीज और मिड-कैप में आईपीसीए, नैटको और अजंता फार्मा के मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।’
आईक्यूवीआईए के आंकड़ों से पता चलता है कि हृदय, संक्रमण-रोधी, गैस्ट्रो-इन्टेस्टाइनल और मधुमेह-रोधी उपचारों में दूसरी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 10 से 12 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हो रही है। इप्का, सन फार्मा, टॉरंट फार्मा और जायडस से उम्मीद है कि घरेलू स्तर पर उनकी तिमाही मजबूत रहेगी।
नूवामा ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि घरेलू स्तर पर इप्का का राजस्व सालाना आधार पर 14 प्रतिशत और सन, टॉरंट, जायडस, अल्केम और अजंता का (घरेलू राजस्व) 12 से 13 प्रतिशत बढ़ेगा। हमें उम्मीद है कि पिछली तिमाही से टीका वितरण की शुरुआत के कारण डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज का घरेलू राजस्व सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़ेगा। सिप्ला से उम्मीद है कि वह भारत में पिछले साल के मुकाबले करीब सात प्रतिशत की वृद्धि देखेगी।’
दूसरी तरफ नैटको और जायडस से उम्मीद है कि वे अमेरिका में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। जायडस को पूरी तिमाही में जेनेरिक माइरबेट्रिक की बिक्री का लाभ मिलेगा। नुवामा ने कहा, हम सन फार्मा और अरबिंदो के अमेरिकी राजस्व में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत और 11 प्रतिशत वृद्धि दर्ज दर्ज कर रहे हैं।