facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

घरेलू और अमेरिकी कारोबार में दिख रही दमदार बिक्री, जानें कैसे रहेंगे फार्मा कंपनियों के नतीजे

ब्रोकरेज का मानना है कि सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने स्पेशियलिटी में मांग देखी है जबकि अल्केम और ल्यूपिन ने हाल में अमेरिकी बाजार में पेशकश की है।

Last Updated- October 14, 2024 | 11:01 PM IST
Pharma and Healthcare stocks

विश्लेषकों को उम्मीद है कि फार्मास्युटिकल कंपनियां चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कुल बिक्री में 10 से 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेंगी। एबिटा मार्जिन में 110 आधार अंक या इसके आसपास तक वृद्धि की उम्मीद है। इनपुट की कम लागत की वजह से ऐसा हो सकता है।

एक्टिव फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) के दाम पिछले साल की तुलना में पांच से 15 प्रतिशत कम हैं। कई ब्रोकरेज का मानना है कि कुल एबिटा वृद्धि 16 प्रतिशत के दायरे में रहने के आसार हैं।

ऐक्सिस कैपिटल ने कहा कि फार्मा क्षेत्र में कुल बिक्री वृद्धि करीब 10 प्रतिशत रहेगी, जिसमें से भारतीय बाजार की वृद्धि दर करीब 11 प्रतिशत या इसके आसपास होगी (भारतीय फार्मा बाजार की नौ प्रतिशत वृद्धि के मुकाबले) और अमेरिकी बाजार में कम जेनेरिक रेवलिमिड (कैंसर की दवा) और दामों में एक अंक के निचले मध्य स्तर पर लगातार कमी के कारण तिमाही आधार पर चार प्रतिशत की गिरावट देखी जाएगी।

ब्रोकरेज का मानना है कि सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने स्पेशियलिटी में मांग देखी है जबकि अल्केम और ल्यूपिन ने हाल में अमेरिकी बाजार में पेशकश की है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि फार्मा जगत 11 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि, 17 प्रतिशत की एबिटा वृद्धि और 19 प्रतिशत का कर बाद लाभ (PAT) में वृद्धि दर्ज करेगा। एबिटा मार्जिन में सालाना आधार पर 131 आधार अंकों की वृद्धि की उम्मीद है।

दमदार सीजनल और मास थैरेपी में अच्छी वृद्धि के कारण घरेलू कारोबार में 12 प्रतिशत का इजाफा होने की आशा है। नुवामा ने कहा कि दामों में निरंतर कमी, जायडस और ल्यूपिन में जोरदार वृद्धि के साथ अमेरिका में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।

नुवामा के विश्लेषकों ने कहा, ‘अपने विश्लेषण में हम लार्ज कैप में सन फार्मा, ल्यूपिन, जायडस और डीवीज और मिड-कैप में आईपीसीए, नैटको और अजंता फार्मा के मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।’

आईक्यूवीआईए के आंकड़ों से पता चलता है कि हृदय, संक्रमण-रोधी, गैस्ट्रो-इन्टेस्टाइनल और मधुमेह-रोधी उपचारों में दूसरी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 10 से 12 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हो रही है। इप्का, सन फार्मा, टॉरंट फार्मा और जायडस से उम्मीद है कि घरेलू स्तर पर उनकी तिमाही मजबूत रहेगी।

नूवामा ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि घरेलू स्तर पर इप्का का राजस्व सालाना आधार पर 14 प्रतिशत और सन, टॉरंट, जायडस, अल्केम और अजंता का (घरेलू राजस्व) 12 से 13 प्रतिशत बढ़ेगा। हमें उम्मीद है कि पिछली तिमाही से टीका वितरण की शुरुआत के कारण डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज का घरेलू राजस्व सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़ेगा। सिप्ला से उम्मीद है कि वह भारत में पिछले साल के मुकाबले करीब सात प्रतिशत की वृद्धि देखेगी।’

दूसरी तरफ नैटको और जायडस से उम्मीद है कि वे अमेरिका में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। जायडस को पूरी तिमाही में जेनेरिक माइरबेट्रिक की बिक्री का लाभ मिलेगा। नुवामा ने कहा, हम सन फार्मा और अरबिंदो के अमेरिकी राजस्व में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत और 11 प्रतिशत वृद्धि दर्ज दर्ज कर रहे हैं।

First Published - October 14, 2024 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट