facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउट

Sona BLW की मजबूत ऑर्डर बुक और EV की मांग से चांदी

मार्च 2024 तक Sona BLW की कुल ऑर्डर बुक 22,600 करोड़ रुपये थी, जिसमें चौथी तिमाही में 1,200 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर भी शामिल हैं।

Last Updated- May 20, 2024 | 10:40 PM IST
Minda Corporation stock

वाहन कलपुर्जा निर्माता सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स (Sona BLW) ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की मांग बढ़ने से वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में मजबूत राजस्व वृद्धि दर्ज की है। कंपनी की बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 19 प्रतिशत बढ़ी जो बाजार के अनुमान से ज्यादा है। बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में 34 प्रतिशत बिक्री वृद्धि और डिफरेंशियल गियर सेगमेंट के बेहतर प्रदर्शन से ताकत मिली।

सोना ने उत्तर अमेरिका, भारत और यूरोपीय संघ के अपने तीन प्रमुख बाजारों में लगातार भागीदार बढ़ाई है। जहां कंपनी ने सभी क्षेत्रों में मजबूत बिक्री दर्ज की वहीं वृद्धि को उत्तर अमेरिका (45 प्रतिशत) से मदद मिली। उत्तर अमेरिका में उसके ईवी ऑर्डर में सुधार आया है। भारतीय बाजार में वृद्धि में सभी सेगमेंट में तेजी आने से सुधार देखा गया। यूरोप में वृद्धि की रफ्तार हाइब्रिड वाहनों की बिक्री में तेजी की वजह से बढ़ी।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषकों ऋषि वोरा और प्रवीण पोरेड्डी का कहना है कि उन्हें मध्यावधि में सोना का राजस्व मजबूत बने रहने की उम्मीद है और इसे ऑर्डरों में इजाफे, विकसित बाजारों में ईवी की बढ़ती पैठ तथा नई उत्पाद पेशकशों से मदद मिलेगी।

मार्च में कंपनी ने उत्तर अमेरिका में एक ग्राहक को डिफरेंशियल असेंबली की आपूर्ति के लिए एक नया ईवी प्रोग्राम शुरू किया। उसने वित्त वर्ष 2024 में ऐसे 12 नए प्रोग्राम शामिल किए और 27 ईवी उत्पादन दायरे में हैं। लगभग 11 प्रोग्राम पर तेजी से काम चल रहा है।

मार्च 2024 तक सोना की कुल ऑर्डर बुक 22,600 करोड़ रुपये थी, जिसमें चौथी तिमाही में 1,200 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर भी शामिल हैं। ईवी सेगमेंट में 79 प्रतिशत ऑर्डर 17,900 करोड़ रुपये के थे और गैर-ईवी का मूल्य 4,700 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2024 में परिचालन मुनाफा मार्जिन 28 प्रतिशत रहा, जो विश्लेषकों के अनुमान से कम है। खराब उत्पाद मिश्रण और ऊंची माल ढुलाई लागत की वजह से तिमाही आधार पर मुनाफे में कमी आई। वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रदर्शन बेहतर रहा और परिचालन मुनाफा वृद्धि सालाना आधार पर 30 प्रतिशत रही। उसे बेहतर उत्पाद मिश्रण, परिचालन दक्षता और कच्चे माल के अनुरूप परिदृश्य से मदद मिली।

इलारा सिक्यो. ने वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के ईवी सेगमेंट में 33 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सोना पर ‘खरीदें’ रेटिंग दी है। कैलेंडर वर्ष 2023 में वैश्विक बिक्री वृद्धि सालाना आधार पर 31 प्रतिशत रही। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी के कुछ प्रमुख ईवी ग्राहकों की उत्पादन बिक्री वृद्धि वित्त वर्ष 2024 में 31 प्रतिशत से कम रहेगी।

First Published - May 20, 2024 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट