facebookmetapixel
अमेरिकी टैरिफ में बदलाव के बीच 5 Pharma Stocks फोकस में, 18% तक तेजी की संभावनारतन टाटा के बाद Tata Group में नया संकट! क्या हो रहा है अंदर कि सरकार को देना पड़ा दखलडॉनल्ड ट्रंप बोले – पता नहीं नोबेल शांति पुरस्कार मिलेगा या नहीं, लेकिन मैंने तो सात युद्ध खत्म कराएदीवाली से पहले ब्रोकरेज ने चुने 10 दमदार शेयर, निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाहदिवाली से पहले इन 5 शेयरों में BUY का मौका! ब्रोकरेज ने कहा- 59% तक मिल सकता है अपसाइडCanara Robeco AMC IPO: ₹1326 करोड़ का आईपीओ खुला, GMP दे रहा मुनाफे का इशारा; अप्लाई करना चाहिए ?सेबी ने ब्लॉक डील के नियम बदले, मिनिमम ऑर्डर साइज बढ़ाकर ₹25 करोड़ कियासिर्फ 60 दिनों में ₹1,000 करोड़, जानें कैसे टाटा हाउसिंग का प्रोजेक्ट बेंगलुरु की प्रीमियम हाउसिंग मार्केट में छा गयाColdrif cough syrup case: श्रेसन फार्मा का मालिक जी. रंगनाथन चेन्नई से गिरफ्तारइस दिवाली पैसा कहां लगाएं? सोना या शेयर, एक्सपर्ट से जानें कौन देगा असली फायदा

स्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुना

पीएलआई योजना स्मार्टफोन निर्यात की वृद्धि में मददगार रही है। ऐपल के लिए यह योजना मार्च 2026 में समाप्त हो रही है और सैमसंग के लिए वित्त वर्ष 25 में ही समाप्त हो चुकी है

Last Updated- October 09, 2025 | 3:07 AM IST
smartphone store

उद्योग के अनुमानों के अनुसार वित्त वर्ष 2026 के पहले छह महीनों (अप्रैल से सितंबर) के दौरान स्मार्टफोन निर्यात बढ़कर 13.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया। उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना की मदद से यह वित्त वर्ष 2025 की इसी अवधि में किए गए 8.5 अरब डॉलर के निर्यात के मुकाबले 59 प्रतिशत अधिक हो गया है।

अकेले सितंबर में अमेरिका को स्मार्टफोन के निर्यात में तीन गुना वृद्धि हुई जिसने कुल निर्यात 1.7 अरब डॉलर तक पहुंचा दिया। यह वित्त वर्ष 2025 की तुलना में अब तक दर्ज सबसे अधिक मासिक बढ़ोतरी है। पिछले महीने का निर्यात सितंबर 2024 में किए गए 92.3 करोड़ डॉलर के निर्यात से 87 प्रतिशत अधिक था।

अमेरिका को स्मार्टफोन का निर्यात पिछले साल सितंबर के 25.8 करोड़ डॉलर से बढ़कर पिछले महीने 90 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। सितंबर में कुल स्मार्टफोन निर्यात में अमेरिका का योगदान 52.3 प्रतिशत रहा। निर्यात वृद्धि में ऐपल का बड़ा योगदान रहा। ऐपल के आईफोन का निर्यात 10 अरब डॉलर तक पहुंच गया है जो वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में भारत के कुल स्मार्टफोन निर्यात का 75 प्रतिशत से अधिक है।

इंडिया सेल्युलर ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के एक बयान के अनुसार नई उत्पाद पेशकशों और निर्धारित मशीन रेट्रोफिटिंग के कारण अगस्त और सितंबर आमतौर पर सबसे कम निर्यात वाले महीनों में गिने जाते हैं। दुनिया भर के उपभोक्ता भी इस दौरान खरीदारी रोककर रखते हैं और वे नए मॉडलों और पुराने संस्करणों पर मिलने वाली छूट का इंतजार करते हैं। आमतौर पर अक्टूबर के मध्य तक निर्यात फिर से बढ़ जाता है।

पीएलआई योजना स्मार्टफोन निर्यात की वृद्धि में मददगार रही है। ऐपल के लिए यह योजना मार्च 2026 में समाप्त हो रही है और सैमसंग के लिए वित्त वर्ष 25 में ही समाप्त हो चुकी है। सैमसंग का स्मार्टफोन निर्यात वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में 20 प्रतिशत घटकर 1.7 अरब डॉलर रह गया जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में यह 2.1 अरब डॉलर था।

First Published - October 8, 2025 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट