आज का अखबार

अक्टूबर रहा जोरदार, दोपहिया की बिक्री हुई 28 लाख पार

हीरो मोटोकॉर्प जैसी मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) ने इस महीने के दौरान करीब 10 लाख दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री की।

Published by
सोहिनी दास   
Last Updated- November 03, 2025 | 9:54 PM IST

जीएसटी सुधारों के बाद सकारात्मक मनोबल और त्योहारी मांग की बदौलत दोपहिया विनिर्माताओं के लिए अक्टूबर जोरदार रहा। प्रमुख पांच कंपनियों ने संयुक्त रूप से इस महीने में 28 लाख से ज्यादा दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री की। ‘वाहन’ के पंजीकरण रुझानों के शुरुआती अनुमानों से यह जानकारी मिली है। जहां तक ईवी की बात है, तो इस महीने के दौरान 1,20,000 से ज्यादा वाहनों की खुदरा बिक्री हुई।

हीरो मोटोकॉर्प जैसी मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) ने इस महीने के दौरान करीब 10 लाख दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री की। रॉयल एनफील्ड (आयशर मोटर्स) जैसी प्रीमियम श्रेणी की कंपनियों ने त्योहारों के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

अक्टूबर की बिक्री को ‘जोरदार’ करार देते हुए प्राइमस पार्टनर्स के सलाहकार अनुराग सिंह ने कहा, ‘कुल मिलाकर दोपहिया बिक्री के लिए अक्टूबर जोरदार रहा, क्योंकि तीन बड़े सकारात्मक कारक एक साथ थे – जीएसटी के इंतजार में रुकी हुई मांग, जीएसटी की वजह से दामों में कमी तथा ग्राहकों, विशेष रूप से ग्रामीण ग्राहकों के पास जोरदार फसल की वजह से पैसा था।’

हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर के दौरान खुदरा (वाहन पंजीकरण के अनुसार) में 9,94,690 वाहन बेचे। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी ने अक्टूबर 2025 में अपने विडा (ई-स्कूटर) में पिछले साल के मुकाबले 117 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और लगभग 16,000 वाहन पंजीकरण किए, जो पिछले महीने की तुलना में 24 प्रतिशत की बढ़त और पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में दोगुने से अधिक पंजीकरण हैं।

डीलरों (या थोक विक्रेताओं) को भेजी गई खेपों के मामले में हीरो ने 6,35,808 वाहन बेचे। कंपनी ने कहा कि निरंतर त्योहारी उत्साह और ग्राहकों के नए विश्वास के साथ-साथ जीएसटी के लाभ सहित बाजार के अनुकूल हालात ने मदद की।

First Published : November 3, 2025 | 9:44 PM IST