आज का अखबार

2023 की तीसरी तिमाही में उद्यम पूंजी निवेश घटा, वैश्विक निवेश में भी गिरावट

देश में कुछ बड़े सौदे हुए है, जिसमें जूनिपर ग्रीन एनर्जी ने 30 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। वहीं ऑनलाइन क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो ने 20 करोड़ रुपये रुपये जुटाए हैं।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- November 14, 2023 | 11:04 PM IST

भारत में उद्यम पूंजी (Venture Capital) निवेश में करीब 42 प्रतिशत कमी आई है। यह कैलेंडर वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के 3.3 अरब डॉलर से घटकर कैलेंडर वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही मे 1.9 अरब डॉलर रह गया है। इसकी प्रमुख वजह यह है कि वीसी नए निवेश में सावधानी बरतने के साथ अपने पोर्टफोलियो के समेकन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

केपीएमजी के वेंचर प्लस क्यू-3, 2023 रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की समान अवधि की तुलना में भी भारत में उद्यम वित्तपोषण घटा है, जो कैलेंडर वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 3.3 अरब डॉलर था।

भारत में केपीएनमजी के पार्टनर और निजी इक्विटी के नैशनल लीडर नीतीश पोद्दार ने कहा, ‘उद्यम पूंजी निवेशकों ने नए निवेश को लेकर फैसला सुरक्षित रखा है और पिछली कुछ तिमाहियों के दौरान पोर्टफोलियो के समेकन पर ध्यान केंद्रित किया है।

बहरहाल हम सौदे की गतिविधियों में सकारात्मक रुख देख रहे हैं और उम्मीद है कि अगले 3 से 4 तिमाहियों में मजबूत वृद्धि होगी। मुनाफे की राह और सकारात्मक नकदी प्रवाह प्रदर्शन के प्रमुख संकेतक बने रहेंगे।’

वैश्विक उद्यम पूंजी (वीसी) निवेश में कैलेंडर वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में 5.4 प्रतिशत की कमी आई है। यह कैलेंडर वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के 81.4 अरब डॉलर से घटकर तीसरी तिमाही में 77 अरब डॉलर रह गया है। उद्यम पूंजी निवेशकों द्वारा सौदों को अंतिम रूप देने में सावधानी बरतने के कारण ऐसा हुआ है।

केपीएमजी की वेंचर प्लस क्यू-3 2023 रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक 2023 की दूसरी तिमाही के 9,563 की तुलना में सौदों की संख्या तीसरी तिमाही में घटकर 7,435 रह गई है।

पिछले साल की तुलना में वैश्विक उद्यम वित्तपोषण 26 प्रतिशत घटा है, जो कैलेंडर वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 105.9 अरब डॉलर था।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘वीसी निवेशकों ने सावधानी बरतकर काम करना जारी रखा है। वे हाल की तिमाहियों में सौदे करने में लंबा वक्त ले रहे हैं और कारोबारी मॉडल पर ध्यान दे रहे हैं। साथ ही निवेश पर विचार करते समय स्टार्टअप के मुनाफे की संभावना भी देख रहे हैं।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि कैलेंडर वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में देश में वीसी निवेश सुस्त रहा है क्योंकि निवेशकों ने बड़े सौदे करने से परहेज किया। बहरहाल देश में कुछ बड़े सौदे हुए है, जिसमें जूनिपर ग्रीन एनर्जी ने 30 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। वहीं ऑनलाइन क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो ने 20 करोड़ रुपये रुपये जुटाए हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने फंडिंग में 14 करोड़ रुपये जबकि अथर एनर्जी ने इक्विटी के बजाय राइट्स इश्यू से 10.8 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सी-फूड सप्लाई चेन प्लेटफॉर्म कैप्टन फिश ने तिमाही के दौरान 7.1 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

First Published : November 14, 2023 | 11:00 PM IST