facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

दमदार मांग और गैस के कम दामों से सिरैमिक कंपनियों के शेयर में तेजी को बल

वित्त वर्ष 23 की नरमी के बाद टाइल विनिर्माताओं को घरेलू वॉल्यूम में सुधार, मूल्य निर्धारण के कम दबाव और मार्जिन में सुधार से लाभ मिलने की उम्मीद है।

Last Updated- July 24, 2023 | 1:09 AM IST
एशियाई बाजारों में नरमी, जानें कैसी होगी आज भारतीय शेयर बाजार की चाल, GIFT Nifty in red amid weakness among Asian indices

देश की टाइल और सिरैमिक की बड़ी विनिर्माता कंपनियों के शेयर पिछले सप्ताह के दौरान प्रमुख रूप से लाभ में रहे। इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों – कजारिया सिरैमिक्स और सेरा सैनिटरीवेयर ने सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

पिछले तीन महीने के दौरान कजारिया सिरैमिक्स और सोमानी सिरैमिक्स में 29 से 32 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि सेरा सैनिटरीवेयर में 22 प्रतिशत की तेजी आई। भवन निर्माण सामग्री क्षेत्र में यह खंड सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रहा है।

वित्त वर्ष 23 की नरमी के बाद टाइल विनिर्माताओं को घरेलू वॉल्यूम में सुधार, मूल्य निर्धारण के कम दबाव और मार्जिन में सुधार से लाभ मिलने की उम्मीद है। जून तिमाही के नतीजों में भी इसका असर दिखने के आसार हैं, जिससे इन शेयरों में तेजी बनी रह सकती है।

ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों को उम्मीद है कि दमदार घरेलू मांग और निर्यात के जोर पकड़ने की वजह से शीर्ष कंपनियां आठ से 10 प्रतिशत की वॉल्यूम वृद्धि दर्ज करेंगी। जेएम फाइनैंशियल रिसर्च के अचल लोहाडे की अगुआई में विश्लेषकों का मानना है कि बेमौसम बारिश के कारण अप्रैल के दौरान मांग प्रभावित हुई थी, लेकिन मई और जून में सुधार से इसकी भरपाई हो गई।

ब्रोकरेज का मानना है कि प्रीमियम टाइलों और बड़ी विट्रीफाइड टाइलों की मांग मजबूत है तथा अन्य श्रेणियों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

अच्छी घरेलू मांग के अलावा गुजरात के मोरबी से बढ़ते निर्यात का बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के राजेश रवि और केशव लाहोटी का कहना है​ कि औसत मासिक निर्यात 1,700 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह औसतन 1,300 करोड़ रुपये था।

ब्रोकरेज को प्राप्तियों में गिरावट के आसार ​नजर आते हैं क्योंकि टाइल विनिर्माताओं ने ईंधन की गिरती लागत का लाभ आंशिक रूप से ग्राहकों को दिया है। अलबत्ता एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना है कि घरेलू कंपनियों के बीच अ​धिक प्रतिस्पर्धा बनी हुई है क्योंकि क्षेत्रीय कंपनियां अपने वितरण की मौजूदगी और उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही हैं। इससे प्राप्तियों पर दबाव पड़ने की आशंका है। इस क्षेत्र को मुख्य रूप से गैस के कम दामों से फायदा मिला है।

जेएम फाइनैंशियल के अनुसार रासगैस की कीमतों में कमी की वजह से टाइल कंपनियों के लिए गैस की लागत कम है, जो पिछली तिमाही की तुलना में तीन प्रतिशत कम और पिछले साल साल की तुलना में 10 प्रतिशत कम है, जबकि गुजरात गैस के दाम पिछली तिमाही की तुलना में 13 प्रतिशत कम और पिछले साल की तुलना में 36 प्रतिशत कम है। इसके अलावा तरलीकृत पेट्रोलियम गैस, प्रोपेन और बायोगैस जैसे वैकल्पिक ईंधन की ओर स्थानांतरण करने से भी कीमतों में कमी आई है।

First Published - July 23, 2023 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट