facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

अटकलें पूरी तरह निराधार, दिवालिया अदालत जाने की योजना नहीं : SpiceJet CEO

Last Updated- May 12, 2023 | 8:59 AM IST
Spicejet Q2FY26 results

स्पाइसजेट (SpiceJet) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने आज कहा कि विमानन कंपनी की ऋण शोधन प्रकिया शुरू करने का कोई सवाल ही नहीं है और ऐसी कोई भी अटकल पूरी तरह निराधार है।

एयरकैसल, स्पाइसजेट (SpiceJet) को पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (एनसीएलटी) में मामला दायर किया था, जिसमें बकाया भुगतान न करने के लिए विमानन कंपनी के खिलाफ ऋण शोधन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई थी। स्पाइसजेट वित्त वर्ष 19 से घाटे में चल रही है।

सिंह ने एक बयान में कहा कि हम अपने खड़े हुए बेड़े को फिर से सक्रिय करने तथा अधिक से अधिक विमानों को उड़ान में वापस लाने पर दृढ़ता से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस मोर्चे पर काम पहले ही शुरू हो चुका है और इसके लिये पांच करोड़ डॉलर के ईसीएलजीएस (आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना) कोष और खुद के पास उपलब्ध नकदी का उपयोग कर रही है।

गो फर्स्ट विमानन कंपनी ने 2 मई को अपनी उड़ानें निलंबित कर दी थीं और एनसीएलटी में दिवालिया प्रक्रिया शुरू कर दी थी। प्रतिदिन लगभग 200 उड़ानों का परिचालन करने वाली कंपनी गो फर्स्ट के अचानक बाहर निकलने से भारतीय विमानन बाजार में एक खालीपन आ गया है। स्पाइसजेट अपने खड़े विमानों को सेवा में वापस लाकर इस खालीपन को भरने की कोशिश कर रही है।

सिंह ने कहा कि ऋण शोधन के लिये याचिका दाखिल करने का कोई सवाल ही नहीं है। इसके बारे में अटकलें पूरी तरह से निराधार हैं।

First Published - May 12, 2023 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट