facebookmetapixel
ITR की डेडलाइन चूकी? घबराएं नहीं! ITR-U के जरिए सुधारें अपनी गलती और भारी पेनल्टी से खुद को बचाएंAsian Paints Q3 Results: मुनाफे में 4.6% की गिरावट, पर सेल्स और वॉल्यूम ग्रोथ ने दिखाई मजबूतीGoogle Pay से अब मिनटों में मिलेगा पर्सनल लोन, वो भी बिना किसी गारंटी के! जानें पूरा मामलाBudget 2026: सरकार हो राजी तो म्युचुअल फंड बनेंगे बुढ़ापे का सहारा, NPS जैसे ही टैक्स फायदे मिलने की उम्मीद  डॉलर की गिरती साख ने बदला वैश्विक बाजार का मिजाज: क्या रुपये में आगे भी जारी रहेगी गिरावट?वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच SME मार्केट सेंटिमेंट इंडेक्स बढ़ा, बजट से मिलेगा और सहाराEPFO 3.0 के साथ PF सिस्टम में बड़ा बदलाव: नया पोर्टल, कोर बैंकिंग और AI से सेवाएं होंगी आसानGold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ीSBI MF ने उतारा क्वालिटी फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?मर्सिडीज, BMW, ऑडी जैसी प्रीमियम कारें होंगी सस्ती! India-EU FTA का घरेलू ऑटो सेक्टर पर कैसे होगा असर

इलेक्ट्रिक दोपहिया क्षेत्र की छोटी कंपनियां अगले साल की शुरुआत में कीमतें नहीं बढ़ाएंगी

इलेक्ट्रिक दोपहिया उद्योग में 2024 में दस लाख के आंकड़े को पार करने की उम्मीद

Last Updated- December 27, 2023 | 10:12 PM IST
Electric 2 Wheelers

इलेक्ट्रिक दोपहिया क्षेत्र की छोटी कंपनियां अगले साल की शुरुआत में कीमतें नहीं बढ़ाएंगी। मात्रा में गिरावट न हो यह सुनिश्चित करने के लिए कंपनियां यह कदम उठाएंगी। लोहिया ऑटो, गोदावरी इलेक्ट्रिक, इमोबी आदि कंपनियों के इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन 90 हजार से एक लाख रुपये के बीच के होते हैं।

चूंकि भारत का ई-दोपहिया उद्योग साल 2024 में दस लाख के आंकड़े को पार करने के तैयार है इसलिए विनिर्माता मूल्य स्थिरता बनाए रख सकते हैं। इस साल बाजार में प्रवेश करने वाली गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर ने भी यह नजरिया दर्शाया है।

इस बाबत गोदावरी के मुख्य कार्याधिकारी हैदर खान ने कहा, ‘हमारा अपने ई-स्कूटर की कीमतों में वृद्धि को काई इरादा नहीं है। हमारा ध्यान इस पर है कि गाड़ियों की पहुंच सबके लिए सुलभ हो सके।’ इसी तरह बेंगलूरु की स्टार्टअप कंपनी इमोबी ने भी सरकारी सब्सिडी से अपनी स्वतंत्रता पर जोर दिया है।

वहीं दूसरी ओर, एक अन्य इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता शेमा इलेक्ट्रिक के संस्थापक योगेश लठ ने कहा, ‘जब तक कच्चे माल या कल पुर्जों की लागत नहीं बढ़ती हैं तब तक गाड़ियों की कीमत बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। हालांकि, अत्याधुनिक सुविधाओं वाले हमारे मॉडल की कीमतें बढ़ेंगी।’

लागत को नियंत्रित करने के लिए स्थानीयकरण और उत्पादन दक्षता पर ध्यान केंद्रित करने वाली जॉय ई-बाइक ने कहा, ‘फिलहाल हमारी पूरी उत्पाद लाइन की कीमतें अपरिवर्तित बनी हुई हैं। स्थानीयकरण को बढ़ावा देने की हमारी पहल के तहत हम स्थानीय स्तर पर मोटर, बैटरी, हार्नेस आदि सहित प्रमुख कलपुर्जों का निर्माण कर रहे हैं।’

उद्योग जगत इस अनुमान पर आम सहमति जताई है कि इस साल भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग, उत्पादन और बिक्री में मजबूत वृद्धि होगी।

First Published - December 27, 2023 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट