facebookmetapixel
Hyundai और यूनियन के बीच 3 साल का वेज एग्रीमेंट, कर्मचारियों की सैलरी हर महीने ₹31,000 बढ़ेगीअगस्त में इन 8 म्युचुअल फंड्स में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ाMaharashtra: सरकार ने AVGC-XR पॉलिसी को दी मंजूरी, 2050 तक ₹50 हजार करोड़ निवेश और 2 लाख रोजगार का लक्ष्यडिफेंस सेक्टर में 4 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी, ब्रोकरेज ने चुने 5 तगड़े स्टॉक्सग्लोबल उद्यमियों का भारत में जोर, अगले दो साल में जीसीसी लीजिंग में होगी 15 से 20% वृद्धितीन साल में 1285% रिटर्न, दिग्गज डिफेंस कंपनी दे रही डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट करीबनिवेशक लुटे या बाजार थमा? ₹7.5 लाख करोड़ डालने के बाद भी क्यों मिला 0% रिटर्नहैवीवेट PSU Bank पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 20% अपसाइड का दिया टारगेट₹555 तक जा सकता है Apollo Tyres का भाव! टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर के स्टॉक में दिखा ब्रेकआउटUrban Company Share: जोरदार लिस्टिंग के बाद शेयर 11% चढ़ा, बेचकर निकल लें या होल्ड करें ?

RBI ने T+1 सेटलमेंट के लिए कस्टोडियन बैंकों के निवेश नियमों में किया बदलाव

आरबीआई (RBI) ने कहा कि अगर लेनदेन की फंडिंग पहले ही हो गई हो तो इस उपबंध पर जोर नहीं दिया जाएगा।

Last Updated- May 03, 2024 | 11:12 PM IST
RBI

शेयर बाजार में टT+1 रोलिंग सेटलमेंट के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कस्टोडियन बैंकों के लिए दिशानिर्देशों में संशोधन किया है। इसके तहत ये बैंक स्थिर भुगतान प्रतिबद्धता (IPC) जारी कर सकेंगे।

आईपीसी जारी करने वाले कस्टोडियन बैंकों के लिए कारोबारी सत्र के दौरान अधिकतम जोखिम को पूंजी बाजार में निवेश माना जाएगा, जो निपटान की रकम का 30 फीसदी होगा।

जोखिम के लिए 30 फीसदी की सीमा का आकलन टी+1 में इक्विटी की कीमत में 20 फीसदी की गिरावट के अनुमान और कीमतों में और गिरावट के लिहाज से 10 फीसदी के अतिरिक्त मार्जिन के आधार पर किया गया है। इससे पहले जोखिम घटाने के कदम इक्विटी के लिए टी प्लस 2 रोलिंग सेलटमेंट पर आधारित थे।

टी का मतलब ट्रेडिंग डे से है। उन कस्टोडियन बैंकों को ही आईपीसी जारी करने की इजाजत दी गई है जिनका क्लाइंटों के साथ करार हो और इसके तहत उन्हें सेटलमेंट में भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रतिभूति पर अपरिहार्य अधिकार हो।

आरबीआई (RBI) ने कहा कि अगर लेनदेन की फंडिंग पहले ही हो गई हो तो इस उपबंध पर जोर नहीं दिया जाएगा। रुपये वाला फंड ग्राहकों के खाते में उपलब्ध होना जरूरी है और अगर विदेशी मुद्रा सौदा हो तो बैंक के नोस्ट्रो खाते में रकम आईपीसी जारी होने से पहले क्रेडिट होनी चाहिए।

आरबीआई ने कहा कि अगर मार्जिन का भुगतान नकदी में किया गया हो तो कुल निवेश चुकाए गए मार्जिन को घटाकर माना जाएगा। साथ ही जब मार्जिन का भुगतान म्युचुअल फंडों और एफपीआई को स्वीकार्य प्रतिभूतियों में किया गया हो तो कुल निवेश में मार्जिन की रकम घटा दी जाएगी और इसे ही कुल निवेश माना जाएगा।

First Published - May 3, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट