facebookmetapixel
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे

RBI ने T+1 सेटलमेंट के लिए कस्टोडियन बैंकों के निवेश नियमों में किया बदलाव

आरबीआई (RBI) ने कहा कि अगर लेनदेन की फंडिंग पहले ही हो गई हो तो इस उपबंध पर जोर नहीं दिया जाएगा।

Last Updated- May 03, 2024 | 11:12 PM IST
RBI

शेयर बाजार में टT+1 रोलिंग सेटलमेंट के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कस्टोडियन बैंकों के लिए दिशानिर्देशों में संशोधन किया है। इसके तहत ये बैंक स्थिर भुगतान प्रतिबद्धता (IPC) जारी कर सकेंगे।

आईपीसी जारी करने वाले कस्टोडियन बैंकों के लिए कारोबारी सत्र के दौरान अधिकतम जोखिम को पूंजी बाजार में निवेश माना जाएगा, जो निपटान की रकम का 30 फीसदी होगा।

जोखिम के लिए 30 फीसदी की सीमा का आकलन टी+1 में इक्विटी की कीमत में 20 फीसदी की गिरावट के अनुमान और कीमतों में और गिरावट के लिहाज से 10 फीसदी के अतिरिक्त मार्जिन के आधार पर किया गया है। इससे पहले जोखिम घटाने के कदम इक्विटी के लिए टी प्लस 2 रोलिंग सेलटमेंट पर आधारित थे।

टी का मतलब ट्रेडिंग डे से है। उन कस्टोडियन बैंकों को ही आईपीसी जारी करने की इजाजत दी गई है जिनका क्लाइंटों के साथ करार हो और इसके तहत उन्हें सेटलमेंट में भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रतिभूति पर अपरिहार्य अधिकार हो।

आरबीआई (RBI) ने कहा कि अगर लेनदेन की फंडिंग पहले ही हो गई हो तो इस उपबंध पर जोर नहीं दिया जाएगा। रुपये वाला फंड ग्राहकों के खाते में उपलब्ध होना जरूरी है और अगर विदेशी मुद्रा सौदा हो तो बैंक के नोस्ट्रो खाते में रकम आईपीसी जारी होने से पहले क्रेडिट होनी चाहिए।

आरबीआई ने कहा कि अगर मार्जिन का भुगतान नकदी में किया गया हो तो कुल निवेश चुकाए गए मार्जिन को घटाकर माना जाएगा। साथ ही जब मार्जिन का भुगतान म्युचुअल फंडों और एफपीआई को स्वीकार्य प्रतिभूतियों में किया गया हो तो कुल निवेश में मार्जिन की रकम घटा दी जाएगी और इसे ही कुल निवेश माना जाएगा।

First Published - May 3, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट