facebookmetapixel
Bihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहाबिहार में NDA की धमाकेदार जीत के बाद बोले PM मोदी: नई MY फॉर्मूला ने पुरानी को मिटा दियाBihar Election Result: कैसे महिला वोटरों ने अपने दम पर बिहार में NDA की बंपर जीत सुनिश्चित की?PM Kisan 21st installment: आ गई 21वीं किस्त जारी करने की तारीख, इस दिन किसानों के खाते में गिरेगा पैसा‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी किया

Q4 Results: टेक महिंद्रा का मुनाफा 41% घटा; Vedanta के प्रॉफिट में भी आई कमी, चेक करें अन्य कंपनियों के तिमाही नतीजे

Tech Mahindra Q4 Results: वेदांत ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,881 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।

Last Updated- April 25, 2024 | 9:55 PM IST
Samvardhana Motherson International, Q4 Results

Q4 Results: जनवरी-मार्च तिमाही में टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ (Tech Mahindra Q4 Results) एक साल पहले के मुकाबले 41 प्रतिशत घटकर 661 करोड़ रुपये रह गया। एकमुश्त खर्च की वजह से कंपनी के मुनाफे पर दबाव पड़ा है। तिमाही आधार पर मुनाफा 29.5 प्रतिशत तक बढ़ा, जो ब्लूमबर्ग द्वारा जताए गए 741 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है।

मार्च तिमाही के लिए राजस्व एक साल पहले की अवधि से 6.2 प्रतिशत घटकर 12,871 करोड़ रुपये रह गया, जो ब्लूमबर्ग द्वारा जताए गए अनुमान (12,964 करोड़ रुपये) से कम है। तिमाही आधार पर कंपनी का राजस्व 1.8 प्रतिशत घटा है।

डॉलर संदर्भ में, राजस्व सालाना आधार पर 6.4 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 0.8 प्रतिशत घटकर मार्च तिमाही में 1.55 अरब डॉलर रह गया। नए सौदों की टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (टीसीवी) मार्च तिमाही के दौरान 50 करोड़ डॉलर रही।

टेक महिंद्रा के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक मोहित जोशी ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2025 में प्रवेश के साथ हम ग्राहकों के खर्च में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे भविष्य में बेहतर राजस्व प्रदर्शन के लिए हमारी उम्मीदें मजबूत हुई हैं। तेज गति से परिवर्तनकारी पैमाने के साथ ग्राहकों को सक्षम बनाने की हमारी अनूठी क्षमता हमें प्रतिस्पर्धियों से अलग रखती है। वित्त वर्ष 2024 में आईटी सेवा क्षेत्र के लिए चुनौतियां पैदा हुईं। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद, हम डिजिटल अपनाने की दिशा में अच्छी प्रगति देख रहे हैं।’

कंपनी का परिचालन मार्जिन चौथी तिमाही में बढ़कर 7.4 प्रतिशत हो गया, जो पिछले तीन महीनों में 5.4 प्रतिशत था। हालांकि सालाना आधार पर, मार्जिन एक साल पहले के 11.12 प्रतिशत से घटा है।

वर्टिकलों के संदर्भ में, कम्युनिकेशंस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने -16.5 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की, जिसके बाद बीएफएसआई में 4.8 प्रतिशत की गिरावट आई। निर्माण क्षेत्र ऐसा एकमात्र वर्टिकल रहा, जिसमें सालाना आधार पर 6.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

वेदांत का शुद्ध लाभ 27% घटा

अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांत लिमिटेड (Vedanta Q4 Results) का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 27.2 प्रतिशत घटकर 1,369 करोड़ रुपये रहा।

वेदांत ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,881 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था। कंपनी की एकीकृत आय जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 36,093 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में यह 38,635 करोड़ रुपये थी।

वेदांत लिमिटेड, वेदांत रिसोर्सेज की अनुषंगी कंपनी है। यह एक विविध वैश्विक प्राकृतिक संसाधन कंपनी है, जिसका परिचालन भारत, दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया में तेल और गैस, जस्ता, सीसा, चांदी, तांबा, लौह अयस्क, इस्पात, एल्यूमीनियम तथा बिजली के क्षेत्र में है।

एसीसी का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना हुआ

सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी का शुद्ध लाभ (ACC Q4 Net Profit) बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में चार गुना होकर 945 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से बिक्री बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में 236 करोड़ रुपये रहा था।

एसीसी लिमिटेड ने गुुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय मार्च तिमाही में बढ़कर 5,409 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च, 2023 तिमाही में 4,791 करोड़ रुपये थी।

एसीसी लिमिटेड के मुख्य कार्य अधिकारी अजय कपूर ने कहा ‘हमारे ग्राहकों के विश्वास और दक्षता सुधार, हरित ऊर्जा आदि में निवेश के साथ एक स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता ने हमारी सफलता को आगे बढ़ाया है और हम पहले से भी अधिक मजबूत होकर उभरे हैं।

अंबुजा सीमेंट की इकाई एसीसी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 7.5 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है। एसीसी ने कहा कि बुनियादी ढांचे और निर्माण के लिए उच्च बजटीय आवंटन और किफायती आवास के लिए सरकार के जोर के साथ-साथ हरित ऊर्जा बदलाव आदि के आधार पर सीमेंट उद्योग के लिए दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है।

इंडसइंड बैंक का मुनाफा 15 फीसदी बढ़ा

हिंदुजा ग्रुप की सहायक कंपनी इंडसइंड बैंक ने आज वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 2,349 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2,043 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने बयान में बताया कि ब्याज आय में इजाफा देखने को मिला, जिसके चलते उसे 2,349 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल करने में मदद मिली।

बैंक की चौथी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (NII) 5,376 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि के 4,669 करोड़ रुपये के मुकाबले 15 फीसदी और पिछली तिमाही के मुकाबले दो फीसदी ज्यादा है।

बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के 4.28 फीसदी और वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के 4.29 फीसदी के मुकाबले वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में में 4.26 पर आ गया है। वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर करीब 20 फीसदी बढ़कर 14,707 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 12,174 करोड़ रुपये रही थी।

अनंत राज का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 47 प्रतिशत बढ़ा

रियल एस्टेट कंपनी अनंत राज लिमिटेड का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 47 प्रतिशत बढ़कर 40.83 करोड़ रुपये रहा। मार्च, 2023 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 27.75 करोड़ रुपये रहा था। अनंत राज लिमिटेड ने कहा कि मार्च, 2024 तिमाही में उसकी कुल आय 277.99 करोड़ रुपये रही।

First Published - April 25, 2024 | 9:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट