आज का अखबार

PayU IPO: फरवरी में आईपीओ लाने की तैयारी में PayU

सूत्रों ने बताया कि पेयू ने आईपीओ के लिए गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ अमेरिका को सलाहकार नियुक्त किया है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- October 10, 2023 | 10:08 PM IST

नीदरलैंड की कंपनी पेयू ने भारत में कम से कम 50 करोड़ डॉलर का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए अगले साल फरवरी में नियामकीय मंजूरी हासिल करने की योजना बनाई है। मामले की जानकारी रखने वाले तीन लोगों ने यह जानकारी दी।

दक्षिण अफ्रीकी समूह प्रोसस के निवेश वाली पेयू एक भुगतान गेटवे है। यह अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें जैसी सेवाएं देती है और टाइगर ग्लोबल के निवेश वाली रेजरपे और वॉलमॉर्ट की फोनपे के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।

सूत्रों ने बताया कि पेयू ने आईपीओ के लिए गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ अमेरिका को सलाहकार नियुक्त किया है। कंपनी 2024 के अंत तक सूचीबद्ध करने की योजना बना रही है।

चर्चा गोपनीय रहने के कारण सूत्रों ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि सौदे के लिए कम से कम एक भारतीय निवेश बैंक को भी नियुक्त करने की योजना है।

पेयू, गोल्डमैन और बैंक ऑफ अमेरिका ने इस बाबत कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जबकि मॉर्गन स्टेनली ने टिप्पणी के अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया। सूत्रों ने बताया कि आईपीओ में पेयू का मूल्य 5 से 7 अरब डॉलर के बीच हो सकता है।

First Published : October 10, 2023 | 10:08 PM IST