facebookmetapixel
डेलिवरी ने त्योहारों पर पहुंचाया 19,000 करोड़ रुपये का मालदिल्ली हवाई अड्डे पर पूर्व-पश्चिम ट्रांजिट यातायात 34 प्रतिशत बढ़ामैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर में बढ़कर 59.2 पर, जीएसटी सुधार और मजबूत घरेलू मांग से मिली रफ्तारस्मार्टवर्क्स ने मुंबई में किराए पर लिया ऑफिस स्पेसअनिल अंबानी : धन शोधन जांच के तहत 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्कजीएसटी छूट और त्योहारी मांग से बढ़ी हेल्थ और मोटर बीमा पॉलिसियों की बिक्रीवैनगार्ड ने हैदराबाद में शुरू किया ग्लोबल वैल्यू सेंटरअक्टूबर रहा जोरदार, दोपहिया की बिक्री हुई 28 लाख पारQ2 Results: एयरटेल का मुनाफा दोगुना, अंबुजा का चार गुना बढ़ा; टाइटन 59% उछलासभी नियामकीय मंजूरियों के बाद इंडसइंड–इन्वेस्को सौदा पूरा

सितंबर में UPI के जरिए भुगतान रहा सपाट, लेन-देन की संख्या गिरकर 10.56 अरब पर

UPI से अगस्त में लेन-देन की संख्या 10 अरब का आंकड़ा पहली बार पार कर 10.58 अरब पर पहुंच गई थी।

Last Updated- October 01, 2023 | 10:25 PM IST
UPI payment

UPI Transactions: सितंबर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से लेन-देन की संख्या 0.2 प्रतिशत गिरकर 10.56 अरब पर सपाट सी रही। यूपीआई से अगस्त में लेन-देन की संख्या 10 अरब का आंकड़ा पहली बार पार कर 10.58 अरब पर पहुंच गई थी।

वैसे अगस्त की तुलना में सितंबर में मूल्य के संर्दभ में यूपीआई में थोड़ा इजाफा हुआ। यह भुगतान अगस्त में 15.74 लाख करोड़ रुपये था और यह सितंबर में 0.3 प्रतिशत बढ़कर 15.8 लाख करोड़ रुपये हो गया।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के आंकड़े के अनुसार सितंबर, 2022 की तुलना में इस सितंबर में भुगतान की संख्या में 56 प्रतिशत और मूल्य के संदर्भ में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एनपीसीआई ने सितंबर, 2022 में 6.7808 अरब लेन – देन का प्रसंस्करण किया था और इनका मूल्य 11.16 लाख करोड़ रुपये था।

इस क्रम में जुलाई 2023 को लेन – देन की संख्या 9.96 अरब थी और इनका मूल्य 15.34 लाख करोड़ रुपये था। निगम के आंकड़ों के अनुसार तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) से हुए हस्तांतरणों की संख्या 47.3 करोड़ थी और इनका मूल्य 5.07 लाख करोड़ रुपये था।

बीते सितंबर की तुलना में इस सितंबर में आईएमपीएस की संख्या में दो फीसदी और मूल्य में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है

First Published - October 1, 2023 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट